उत्तर प्रदेश

स्वदेशी मेला का उद्देश्य देश को आर्थिक रूप से मजबूत बनाना है— गिरीशपति त्रिपाठी। 

NPT अयोध्या ब्यूरो

अयोध्या।अयोध्या स्वदेशी जागरण मंच के तत्वावधान में स्वावलंबी भारत अभियान के अंतर्गत रामकथा पार्क अयोध्या में 5 जनवरी से 12 जनवरी 2024 तक स्वदेशी मेले का आयोजन किया जा रहा है। मेले के आयोजन को लेकर मेला स्थल पर रविवार 29 दिसंबर को मंच के सदस्यों एवं स्वदेशी मेला आयोजन समिति द्वारा  संयुक्त रूप से भूमि पूजन किया गया।भूमि पूजन अयोध्या के महापौर गिरीश पति त्रिपाठी एवं मेला सचिव जे0पी0 सिंह द्वारा विधिवत वैदिक मंत्रोपचार द्वारा  सम्पन्न हुआ।  

  महापौर गिरीशपति त्रिपाठी ने इस अवसर पर कहा कि मेले में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा,जिसमें देशभर के विभिन्न कलाकार सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेंगे तथा मेले में देशभर की स्वदेशी उत्पादों की प्रदर्शनी तथा विक्रय स्टाल भी लगाये जायेंगे। छोटे बच्चों के लिए कुछ झूलों की व्यवस्था भी की जायेगी । भूमि पूजन के बाद स्वदेशी जागरण मंच के राजीव कुमार ने बताया कि मेला के आयोजन का उद्देश्य लोकल उत्पाद को बढ़ावा देना है। अयोध्या में लग रहे स्वदेशी मेले का यह आयोजन स्वावलंबी भारत अभियान के तहत राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभिन्न 20 संगठनों के द्वारा संयुक्त प्रयास होगा है।मेलासचिव जेपी सिंह ने कहा स्वदेशी वस्तुओं के प्रति लोगों में आकर्षण पैदा करने केसाथ-साथ छोटे उद्यमियों को एक प्लेटफार्म मुहैया कराने के अलावे आत्मनिर्भर भारत का निर्माण करना ही स्वदेशी जागरण मंच का मुख्य उद्देश्य है।

       मेला सहसंयोजक चंद्रशेखर तिवारी ने बताया मेला के दौरान प्रतिदिन विभिन्न प्रतियोगिताओं सहित सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है। जिसके तहत बाल संसद प्रतियोगिता, नेत्र जांच शिविर, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, भाषण व हस्तकला प्रतियोगिता, रंगोली व रक्तदान के अलावे कवि सम्मेलन व भजन संध्या का भी आयोजन किया गया है।

     इस अवसर पर इंजीनियर रवि तिवारी,सत्येंद्र कसौधन,मेला सह सचिव प्रवीण सिंह,सलिल अग्रवाल,विपनेश पाण्डेय, सांस्कृतिक प्रमुख बृजमोहन तिवारी, विवेक पांडे ,जितेंद्र यादव, राधेश्याम यादव,मेला स्थल सचिवअनिरुद्ध पांडे,पुष्करदत्त तिवारी, सौरभ मिश्रा, डॉ उपेंद्रमणि त्रिपाठी, आभा सिंह, माताप्रसाद वर्मा, मदनमोहन शुक्ला,धर्मवीर सिंह, सुजीत पांडेय, सत्यप्रकाश श्रीवास्तव, पवन पांडेय आदि स्वदेशी जागरण मंच एवं मेला समिति के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button