खैरथल

केबिनेट बैठक के फैसले के बाद लोगो मे खुशी की लहर

NPT खैरथल ब्यूरो

खैरथल-तिजारा: गेहलोत सरकार के बनाये गये 17 जिलों के लिए भजनलाल सरकार द्बारा गठित रिव्यू   

कमेटी के आधार पर भजनलाल सरकार ने 9  जिलों की उपयोगिता ना मानते हुए रद्द कर दिए और 8 जिले यथावत रखे,जयपुर मे हुई केबिनेट बैठक के बाद जैसे ही खैरथल-तिजारा जिले को यथावत रखने की घोषणा हुई खैरथल के लोगो मे खुशी की लहर दौड़ गई, लोग एक दूसरे को बधाई देने लगे कई जगह पटाखें चलाकर,मिठाईयां बांट कर खुशी का ईजहार किया गया.नगर परिषद में नेता विपक्ष विक्की चौधरी ने कहा विधायक दीपचंद खैरिया के प्रयास  और जिले के ओएसडी रहे ओमप्रकाश बैरवा की मेहनत से खैरथल-तिजारा, जिले के लिए आवश्यक  सभी मापदण्ड पूरे करता है और रीव्यू कमेटी ने भी जिले की उपयोगिता को मानते हुए रिपोर्ट दी जिससे खैरथल जिला यथावत रहा है

विधायक दीपचंद खैरिया ने अपने संदेश में कहा हम सभी के लिए गर्व, उत्साह और नई उम्मीदों का प्रतीक है खैरथल-तिजारा जिला, आपके सपनों, संघर्ष और कांग्रेस सरकार के दूरदर्शी नेतृत्व का परिणाम है। इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए मैं आप सभी का आभार व्यक्त करता हूं और बधाई देता हूं।

जिला यथावत रहने पर श्रेय लेने का सिलसिला भी शुरू हो गया है खैरथल भाजपा ने शहर में पोस्टर लगा कर सांसद भूपेंद्र सिंह का आभार प्रगट किया है दूसरी ओर विधायक खैरिया का गांवो मे जिला बनाने और यथावत रखने पर जगह जगह सम्मान कर रहै है जबकि राजस्थान के कबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल का कहना है कि हमने राजनैतिक मंशा से नही जिलों के लिए बनी रीव्यू कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर जिले यथावत और रद्द किये है 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button