सर्प दंश से किसान की मौत
एनपीटी ललितपुर ब्यूरो
ललितपुर | महरौनी के ग्राम सिंदवाहा में खेत पर पानी देने गये किसान की सर्प दंश से मौत हो गयी, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। ग्राम सिंदवाहा निवासी संतोष पुत्र कामता बुनकर उम्र 59 वर्ष के परिजनों ने बताया कि बीते शनिवार की सुबह संतोष खेत पर गेंहू की फसल में पानी लगा रहा था। इसी दौरान सर्प ने उसके पैर में काट लिया, यह देख पड़ोस के खेत में काम कर रहे ग्रामीण ने परिजनों को सूचना दी। जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गये, अंध विश्वाश के चलते परिजन झाडफूक करने ले गये, हालत में सुधार न आता देख परिजनों द्वारा किसान को उपचार के लिये महरौनी सामुदायिक केन्द्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक तीन बहन व दो भाई में बड़ा था। मृतक दो पुत्र व तीन पुत्री है।