मथुरा
बरसाना के राधारानी मंदिर में भीड़ के दबाव में हैदराबाद का युवक बेहोश
एनपीटी मथुरा ब्यूरो
मथुरा। बरसाना में नववर्ष से पूर्व ही श्रीराधा रानी के दर्शनों के लिए भीड़ उमड़ने लगी है। भीड़ के दबाव में हैदराबाद से आया श्रद्धालु युवक बेहोश हो गया। मंदिर के सुरक्षा गार्डों व पुलिस कर्मियों ने उसे इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। जहां इलाज के बाद स्वस्थ होने पर परिजन साथ ले गए। देशभर से हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ राधा मंदिर में उमड़ पड़ी। पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए इंतजाम किए थे। बावजूद इसके आस्था के सामने मंदिर प्रबंधन व पुलिस के इंतजाम ध्वस्त हो गए। मंदिर परिसर में दोपहर को राजभोग आरती से पहले हैदराबाद निवासी युवक हनुमान पुत्र महावीर बेहोश हो गया।