कार्तिक गुप्ता ने किया भारतीय शूटिंग टीम ट्रायल के लिए क्वालीफाई
एनपीटी उत्तर प्रदेश ब्यूरो
मेरठ – कंकर खेड़ा निवासी दिवान पब्लिक स्कुल के दसवीं कक्षा के छात्र कार्तिक गुप्ता ने दिल्ली मे चल रही 67 वी नेशनल शूटिंग प्रतियोगिता पिस्तौल मे प्रतिभाग करते हुए भारतीय शूटिंग टीम के ट्रायल के लिए क्वालीफाई कर लिया.
मेरठ दर्पण शूटिंग क्लब के कोच अंकित गुप्ता ने बताया की दिल्ली मे 13 दिसम्बर से 05 जनवरी तक चल रही 67वी नेशनल शूटिंग प्रतियोगिता मे कार्तिक गुप्ता ने एयर पिस्तौल यूथ इवेंट मे प्रतिभाग कर 556/600 का स्कोर करते हुए भारतीय शूटिंग टीम के लिए होने वाले ट्रायल के लिए क्वालीफाई कर लिया है.
कार्तिक गुप्ता ने बताया की उसका ओलिंपिक मे खेलना और मेरठ ओट देश का नाम रोशन करने का सपना है जिसके लिए वो बोर्ड के एग्जाम की तैयारीयों के बिच शूटिंग का अभ्यास भी करता है जिसके लिए कोच अंकित गुप्ता कार्तिक और अन्य खिलाड़ियों को रात मे भी रेंज पर अभ्यास कराते है जिसकी वजह ही आज ट्रायल के लिए क्वालीफाई कर पाया हु.
कार्तिक को बधाई देने वालों मे संयुक्त व्यापार संघ के मंत्री संजीव जिंदल,महाराजा अग्रसेन एकता मंच के अध्यक्ष अमित गुप्ता, डॉ राजीव गुप्ता, मेरठ दर्पण फाउंडेशन के महामंत्री प्रथम अग्रवाल, नागेंद्र गोस्वामी, विवेक शर्मा, असलम मलिक, दिनेश कुमार, अंकित गुप्ता आदि रहे.