8 अवैध कालोनियों पर बीडीए ने की ध्वस्तीकरण की कार्यवाही
एनपीटी बरेली ब्यूरो
बरेली। प्राधिकरण की प्रवर्तन टीम द्वारा थाना कैन्ट एवं थाना सुभाषनगर में 8 अवैध कालोनियों के विरूद्व की गयी ध्वस्तीकरण की कार्यवाही जिसमें संजीव पटेल थाना कैन्ट में लगभग 4000 वर्गमटर क्षेत्रफल में बिना विकास प्राधिकरण की स्वीकृति के, ओम प्रकाश, लक्ष्मी नारायण द्वारा थाना कैन्ट में लगभग 10000 वर्गमीटर क्षेत्रफल में बिना विकास प्राधिकरण की स्वीकृति के देवानन्द, वीरेन्द्र पाल आदि द्वारा थाना कैन्ट में लगभग 12000 वर्गमीटर क्षेत्रफल में बिना विकास प्राधिकरण की स्वीकृति के ,
वीरेन्द्र पाल आदि द्वारा थाना कैन्ट में लगभग 4000 वर्गमीटर क्षेत्रफल में बिना विकास प्राधिकरण की स्वीकृति के, सड़क, सीसी सड़क, भूखण्डों का चिन्हांकन आदि का कार्य करते हुए अवैध कालोनी का निर्माण, विकास कार्य कराया जा रहा था। लक्ष्मी नारायण आदि द्वारा थाना कैन्ट में लगभग 4000 वर्गमीटर क्षेत्रफल में बिना विकास प्राधिकरण की स्वीकृति के अवैध कालोनी का निर्माण, विकास कार्य कराया जा रहा था। लक्ष्मी नारायण आदि द्वारा थाना सुभाषनगर में लगभग 4000 वर्गमीटर क्षेत्रफल में बिना विकास प्राधिकरण की स्वीकृति के कालोनी का निर्माण, विकास कार्य कराया जा रहा था। हरी शंकर आदि द्वारा थाना सुभाषनगर में लगभग 7000 वर्गमीटर क्षेत्रफल में बिना विकास प्राधिकरण की स्वीकृति के सड़क, नाली, भूखण्डों का चिन्हांकन आदि का कार्य करते हुए अवैध कालोनी का निर्माण , विकास कार्य कराया जा रहा था।
वीरेन्द्र पाल आदि द्वारा थाना कैन्ट जुए की पुलिया द्वारा लगभग 4000 वर्गमीटर क्षेत्रफल में बिना विकास प्राधिकरण की स्वीकृति के कार्य कराया जा रहा था।
उक्त अवैध कालोनियों के विरूद्ध उप्र नगर योजना एवं विकास अधिनियम-1973 की सुंसगत धाराओं के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए प्राधिकरण के अवर अभियन्तागण रमन अग्रवाल, अजीत साहनी, सीताराम एवं सहायक अभियन्ता सुनील कुमार आदि एवं प्रवर्तन टीम के द्वारा गुरुवार को 8 अवैध कालोनियों के विरूद्व ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गयी।