वीसी के माध्यम से डीसी ने की जिला विकास समन्वय समिति बैठक , दिया निर्देश
एनपीटी पाकुड़ ब्यूरो,
पाकुड़, बीते गुरुवार को जिला विकास समन्वय समिति की बैठक हुई। बैठक में उपायुक्त ने कल्याण विभाग के समीक्षा के क्रम में पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति, साईकल वितरण, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन, बिरसा आवास योजना, वन पट्टा वितरण, छात्रावास निर्माण समेत अन्य विभागीय योजनाओं में अद्यतन प्रगति की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। साथ ही जाहिरस्थान, धुमकुड़िया से संबंधित जितने भी भूमि स्थानांतरण लंबित है। सभी में तेजी लाने का निर्देश दिया गया। उपायुक्त ने कहा कि डीएमएफटी मद से जो भी योजना की स्वीकृति दी गई है। उसका स्थल निरीक्षण जरूर करें। जिले में बढ़ती हुए ठंड के मद्देनजर प्रतिदिन रात में विभिन्न चौक चौराहों पर अलाव की व्यवस्था करना सुनिश्चित करें। आपके साथ, आपके लिए प्रशासन दिवस के दिन सभी पदाधिकारी दाल भात केंद्र का निरीक्षण जरूर करें एवं दाल भात केंद्र का खाना खाकर क्वालिटी का जांच अवश्य करें। उपायुक्त ने बताया कि सोमवार तक सभी प्रखंडों में कम्बल उपलब्ध करायें जाएंगे। कम्बल मिलते ही वितरण कराना शुरू करेंगे। सेविका-सहायिका चयन करने के समय वीडियोग्राफी अवश्य करायें। उपायुक्त ने अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता एवं सीओ को नियमित कोर्ट करने का निदेश दिया गया ताकि जमीन से जुड़े मामले का सयमबद्ध निष्पादन हो। इसके अलावे उपायुक्त ने चापाकल एवं जलमीनार, धान अधिप्राप्ति, राजस्व, 15 वें वित्त, अनुकम्पा से सम्बन्धित, राशन से संबंधित, निलाम पत्र से संबंधित कार्यों की बिंदुबार समीक्षा कर सम्बन्त पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। उन्होंने सभी सम्बन्धित अधिकारी व कर्मी को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने का निर्देश देते हुए कहा कि कल्याणकारी योजनाओं को सफल बनाना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। इस दौरान विभिन्न विभागों की समीक्षा करते हुए सभी पात्र लाभुकों को लाभान्वित करने का निदेश दिया गया तथा आ रही समस्याओं का त्वरित निष्पादन करने के आवश्यक निदेश दिए गया। कहा कि सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं का लाभ सभी सुयोग्य लाभुकों तक अवश्य पहुंचे। उपायुक्त ने कहा कि सरकार द्वारा स्वीकृत सभी योजनाओं को ससमय धरातल पर उतारना सम्बन्धित पदाधिकारियों का कर्तव्य है। बैठक में उप विकास आयुक्त श्री महेश कुमार संथालिया, सिविल सर्जन डॉक्टर मंटु कुमार टेकरीवाल, परियोजना निदेशक, आईटीडीए अरुण कुमार एक्का, जिला परिवहन पदाधिकारी संजय पीएम कुजूर, सभी विभागों के वरीय पदाधिकारी एवं सभी बीडीओ, सीओ वीसी के माध्यम से जुड़े हुए थे