सरकार का योजनाओं के प्रचार-प्रसार पर जोर ज्यादा हकीकत मे पात्र लोगों तक नही पहुंच रहा जनकल्याण योजनाओ का लाभ
एनपीटी खैरथल ब्यूरो
खैरथल -तिजारा: गरीबों के जन कल्याण के लिए सरकार विभिन्न प्रकार की योजनाएं चलाकर गरीब कल्याण का दावा करती है। लेकिन जिम्मेदार अधिकारी व कर्मचारियों की लापरवाही के कारण जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक नहीं पहुंच पाता।गौरतलब है कि जिले मे पीएम विश्वकर्मा योजना मे सिलाई योजना मे आवेदक महिलाओं को आठ महीने बाद भी ये नही पता कि उनकी टृनिंग और लाभ कब मिलेगा, बेरोजगारी भत्ते के लिए आवेदकों ने बताया कि छ महिने हो गये आवेदन किए कुछ के फार्म अप्रुअल भी हो चुके,कुछ के सेंड बेक हुए आक्षेप की पूर्ति कर दी पर विभाग ने देखी भी नही हैं इंटरशीप कब शुरू होगी कोई पता नही,सामाजिक पेंशन योजना के लाभार्थी भी बैंको के,ईमित्रों के चक्कर लगा रहे है पहले चार महिने बाद मिली थी पेंशन अब फिर दो महिनै की पेंडिग दिखाई जा रही है,ऐसा ही हाल श्रम विभाग की योजनाओ का है छात्रवृति हो या अन्य योजना लोग कार्यालय के चक्कर लगा के परेशान है
खाध सुरक्षा योजना में भी आवेदन अप्रुव्ल हो चुके है उनको भी साल भर से राशन मिलने का इंतजार है कोई बताने वाला नही किस तारीख ,महिने मे उनका इंतजार पूरा होगा,450रू मे गैस सिलेंडर के लिए भी केवाईसी करवा ली कोई बताने वाला नही ये लाभ कब मिलेगा, मीडिया ,समाचारों और सरकारी बैठको और नेताओ के भाष्णों मे योजनाओ की चर्चा जोरों से है सरकारी तंत्र भी प्रचार-प्रसार मे कोई कमी छोड रहा लेकिन आम आदमी को कोई राहत दूर दूर तक नही है आखिर निकलता क्या है समीक्षा बैठकों से? सरकार बड़े बड़े इवेंट्स आयोजीत करने मे पैसा खर्च करती है आम आदमी तक लाभ समय पर पहुंचे इसके लिए सरकारी प्रयास खाना-पूर्ति सिद्ध हो रहे है.