पाकुड़
जुली ख्रिष्टमणी हेम्ब्रम ने दी नववर्ष की बधाई व शुभकामनाएं
एनपीटी पाकुड़ ब्यूरो,
पाकुड़ जिला परिषद अध्यक्ष जुली ख्रिष्टमणी हेम्ब्रम व उनकी पति मास्टर सुशील हेम्ब्रम ने जिला वासियों को नववर्ष की बधाई व शुभकामनाएं दी है। उन्होंने जिलेवासियों की सुख शान्ति व समृद्धि की कामना की है। जुली ख्रिष्टमणी हेम्ब्रम ने समस्त जिलेवासियों को नववर्ष की बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी अपने जिम्मेदारियों के प्रति सदैव सजग रहे। ताकि जिला पाकुड़ हर दृष्टांत राज्य में अव्वल दर्जा प्राप्त करते हुए उत्कृष्ट पंक्ति को कलमबद्ध कर सके।