विधायक निशात आलम से मिले सहायक अध्यापक संघ के नेता
एनपीटी पाकुड़ ब्यूरो,
पाकुड़, नववर्ष के मौके पर झारखण्ड राज्य प्रशिक्षित सहायक अध्यापक संघ के नेताओं ने पाकुड़ विधायक निशात आलम से उनके इस्लामपुर स्थित आवास पर मुलाकात कर नववर्ष की शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए अपनी मांगों से सम्बन्धित ज्ञापन सौंपा। संघ के जिला कोषाध्यक्ष नसीम अहमद, पाकुड़ प्रखण्ड अध्यक्ष इब्राहिम आलम ने संघ के प्रदेश अध्यक्ष शेख सिद्दीक के असामयिक निधन की सूचना देते हुए बताया कि अनुकम्पा को लचीला करने की आवश्यकता है। अनुकंपा नियमावली इतना पैचिदा है, जिसके वजह से आश्रितों को अनुकंपा का लाभ नहीं मिल पाता है। वर्ष 2021 से अभी तक दर्जनों सहायक अध्यापकों का असामयिक निधन हो चुका है, लेकिन किसी भी परिजनों को अनुकंपा का लाभ नहीं मिल पाया है। अनुकंपा के तहत नियुक्ति को सरल बनाने का आग्रह किया। वही वेतनमान पर विस्तृत चर्चा किया। चर्चा के दरमियान विधायक ने भी माना कि मानदेय में वृद्धि होनी चाहिए। कहा कि जब एक ड्राइवर को 30 हजार मिल रहा है तो आप लोग तो 20 वर्षों से अपना काम कर रहे हैं तो आप लोग को और अधिक मिलना चाहिए। इस मुद्दे पर उन्होंने मुख्यमंत्री से बात करने का भरोसा दिलाया।