माइनर की पटरी टूटी, कई बीघा फसल जलमग्न, नहीं पहुंचे सिंचाई विभाग के अधिकारी
एनपीटी मथुरा ब्यूरो
मथुरा में माइनर की पटरी टूटने से कई बीघा फसल जलमग्न हो गयी। फसल बर्बाद होने से किसानों की चिंता बढ़ी, नहीं पहुंचे सिंचाई विभाग के अधिकारी मथुरा के थाना हाईवे क्षेत्र के अंतर्गत गांव बाकलपुर में जुल्हेंदी माइनर की पटरी टूट जाने के कारण किसानों की कई बीघा फसल जल मगन हो गई जिससे भारी नुकसान की आशंका जताई जा रही है। किसान ने बताया कि बीती रात उन्हें किसी के व्दारा सुचिना मिली है माइनर की पटरी उनके खेत मे टूट गयी है। माइनर का सारा पानी उनके खेत के अंदर जा रहा है। उनके खेत मे सरसो व गेहूं व सब्जी की फसल जलमग्न हो गयी है। भारी नुकसान की सम्भावना जताई जा रही है। किसान बाबूलाल ने बताया कि माइनर टूटने की सुचिना अधिकारियों दी गयी है लेकिन अभी तक कोई भी अधिकारी मौके पर नही पहुँचा है। जिसके कारण 15 बीघा फसल डूब चुकी है। किसान का कहना है अगर माइनर की पटरी नही बनी तो उनकी पूरी तरह से फसल डूब जाएगी बह बर्बाद हो जाएंगे बह भुखमरी की करार पर आ जाएंगे।