रोटरी क्लब ऑफ गाजियाबाद अनंत द्वारा विराज प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3012 जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम नेहरू नगर गाजियाबाद में कराया।

एनपीटी गाजियाबाद ब्यूरो
गाजियाबाद रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3012 का वार्षिक क्रिकेट टूर्नामेंट महोत्सव “विराज प्रीमियर लीग” जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम, नेहरू नगर,गाजियाबाद में सम्पन्न हुआ।इस पूरे टूर्नामेंट को रोटरी क्लब ऑफ गाजियाबाद अनंत ने ऑर्गेनाइज किया गया।रोटरी क्लब गाजियाबाद अनंत के अध्यक्ष रो0 राकेश मोहन गुप्ता ने बताया कि इस टूर्नामेंट की जिम्मेदारी गवर्नर रो.प्रशांत राज शर्मा जी ने रोटरी क्लब गाजियाबाद अनंत एवं निवर्तमान अध्यक्ष रो.अभिषेक जिंदल स्पोर्ट्स इवेंट चेयर,और पूर्व अध्यक्ष रो.सचिन कोहली कोचेयर को सौंपी थी।रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3012 से दिल्ली,उत्तर प्रदेश,हरियाणा के 152 क्लबों ने 8 टीमों के रूप में 120 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।
1.गवर्नर स्पेशल
2.ग्रेटर पैंथर
3.अंनत ब्लास्टर
4.हाॅकस इंडस्ट्रियल टाउन
5.रोटरी वारियर्स
6.सिटी सूरमाज
7.स्मार्ट सिटी
8.राइजिंग कतयाल
प्रत्येक लीग मैच 8-8 ओवर एवं
फाइनल मैच 12 ओवर का था।
आखिरी सूचना मिलने तक फाइनल ग्रेटर पैंथर व सिटी सूरमाज के बीच निश्चित हुआ।
इस टूर्नामेंट के विजेता टीम”ग्रेटर पेंथर”एवं उपविजेता टीम”सिटी सूरमाज”रही।
डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रो.प्रशांत राज शर्मा जी द्वारा पहली बार इस टूर्नामेंट की जिम्मेदारी गाजियाबाद अनंत क्लब को सौंपी गई,जिसके लिए क्लब अध्यक्ष रो.राकेश मोहन गुप्ता जी,रो.अभिषेक जिंदल,टूर्नामेंट चेयरमैन और रो.सचिन कोहली,कोचेयर ने इस आयोजन के लिए आभार प्रकट किया।टूर्नामेंट में डिस्ट्रिक्ट के सदस्यों के साथ पूर्व गवर्नर रो.शरत जैन,रो.अशोक अग्रवाल,रो.जे.के गौड,रो.सुभाष जैन,निवर्तमान गवर्नर रो.प्रियतोष गुप्ता,वर्ष 2025-26 की गवर्नर रो.अमिता महेन्द्रु व वर्ष 2026-27 के गवर्नर रो.अमित गुप्ता ने एवं डिस्ट्रिक्ट टीम रो.पंकज जैन,रो.मनिंदर बत्रा,रो.संदीप मिगलानी,रो.संजय शर्मा,रो.विवेक त्यागी एवं अन्य सदस्यों की उपस्थिति ने कार्यक्रम को नई उंचाईयां प्रदान की।क्लब प्रभारी रो.संदीप सिंघल ने बताया कि क्लब के सभी सदस्यों ने अपना पूरा योगदान किया एवं क्लब की महिला सदस्यों ने महिलाओ व बच्चों के लिए बहुत सारे गेम का आयोजन किया।
डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रो.प्रशांत राज शर्मा जी ने इतने शानदार आयोजन के लिए,क्लब द्वारा सवेरे 7.00 बजे से देर रात 10.00बजे तक खान पान व्यवस्था के लिए अध्यक्ष रो.राकेश मोहन, रो.अभिषेक जिंदल,रो.सचिन कोहली और क्लब को बधाई दी और आशा व्यक्त की,कि गाजियाबाद अनंत क्लब इसी तरह भविष्य में भी आयोजन करता रहेगा।