कोयला तस्करी के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति को भेजा जेल
एनपीटी पाकुड़ ब्यूरो,
पाकुड़ (झा०खं०), पाकुड़ नगर पुलिस ने एक व्यक्ति को कोयला तस्करी के आरोप में न्यायिक हिरासत हिरासत में मंडल कारा पाकुड़ भेज दिया गया। दरअसल छापेमारी अभियान के दौरान डीएवी स्कूल के पीछे बगैर नंबर प्लेट के यामाहा मोटरसाइकिल में लोडेड कोयला तस्करी करते हुए / ले जाने के क्रम में पाकुड़ मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पालि गांव के अलिउर शेख, पिता आतिउर शेख को नगर थाना पाकुड़ पुलिस ने धर दबोचा। जिससे पुलिस ने नियमानुसार कारवाई करते हुए बगैर नंबर प्लेट के यामाहा मोटरसाइकिल को सहित करीब चार क्विंटल कोयला भी जब्त कर लिया गया। साथ ही पुलिस ने अग्रेत्तर कारवाई करते हुए विभिन्न सुसंगत धाराओं के साथ उक्त व्यक्ति के विरुद्ध नगर थाना पाकुड़ में (कांड संख्या- 331/24 ) में प्राथमिकी दर्ज किया गया। साथ ही पुलिस के द्वारा आगे की कारवाई करते हुए उल्लेखनीय कांड के प्राथमिकी अभियुक्त अलिउर शेख को न्यायिक हिरासत में नियमानुसार मण्डल कारा पाकुड़ भेज दिया गया। मगर विनम्र है की कोयला परिवहन करने के दौरान ही अक्सर कोयला तस्कर पकड़े जाते हैं।लेकिन पाकुर टू अमरपाड़ा कोयला रोड में जब कोयला डंपर से उतारा जा रहा है, उस समय डंपर से कोयला उतार वालों को पकड़ने की कोई खबर अखबारों के पन्नों में पशोपेश नहीं होता हुआ नजर आ रहा है जो एक सवालिया निशान अपने आप खड़ा होता है। अमूमन देखा जाय तो अक्सर गरीब तबके के लोग ही पुलिस के ग्रिफ्त में आ जाते हैं और कोयला तस्करी जैसे गैर कानूनी गतिविधियों से उसका नाम जुड़ जाता है जो अपने आप में एक बड़े सवाल यहां के विकास पर लग जाता है कि शायद स्थानीय को रोजगार की सदा तलाश होती है और नतीजतन न चाहते हुए भी कोयला तस्करी जैसे गैरकानूनी गतिविधियों में नाम जुड़ जाते हैं।