रेलवे ने महाकुंभ के लिए विशेष ट्रेनों की समय सारिणी जारी की
एनपीटी बरेली ब्यूरो
बरेली। रेलवे ने बरेली होते हुए प्रयागराज जाने वाली अप-डाउन 12 महाकुंभ विशेष ट्रेनों की समय सारिणी घोषित कर दी है। इन ट्रेनों को दिल्ली, अमृतसर, बठिंडा, देहरादून, फिरोजपुर और अंब अंडौरा स्टेशनों से फाफा मऊ के बीच अलग-अलग तारीखों में चलाया जाएगा।
प्रयागराज महाकुंभ का आयोजन 13 जनवरी से 26 फरवरी के बीच होना है। बरेली होते हुए प्रयागराज जाने वाली सभी ट्रेनों में सीटें दो महीने पहले ही बुक हो चुकी हैं। इस बीच कोहरे के कारण कई ट्रेनें निरस्त भी चल रही हैं।
प्रमुख स्नान तिथियों पर प्रयागराज के लिए ट्रेनों में कन्फर्म टिकट न मिलने के कारण लोगों को विशेष ट्रेनों की समय सारिणी जारी होने का इंतजार था। बरेली होते हुए 14 महाकुंभ विशेष ट्रेनों का संचालन प्रस्तावित था। अब अप-डाउन 16 ट्रेनें चलाई जाएंगी। इन ट्रेनों के कोच पर महाकुंभ की आभा नजर आएगी।