बरेली
एसपी सिटी ने चेकिंग के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों की जांच थानों का किया निरीक्षण दिए दिशा निर्देश
एनपीटी बरेली ब्यूरो
बरेली, पुलिस अधीक्षक नगर मानुष पारीक द्वारा देर रात्रि जनपद बरेली के नगर क्षेत्रान्तर्गत मैं भ्रमण करते हुए संदिग्ध वाहनों/व्यक्तियों की चेकिंग की गयी। तत्पश्चात थानों का निरीक्षण कर पीआरवी वाहनों, चीता मोबाइल व पिकेट ड्यूटियों को चेक कर संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये ।
वाहन चेकिंग के दौरान एक स्कूटी, तीन मोटर साइकिल का नियमतः चालान किया गया तथा दो चार पहिया वाहन ( वरना कार व स्कार्पियो ) को सीज/जब्त किया गया है।