उ0प्र0 माध्यमिक शिक्षक संघ के नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष का हुआ भव्य स्वागत ।
एनपीटी अयोध्या ब्यूरो
अयोध्या।उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ जनपद अयोध्या के प्रतिष्ठापूर्ण चुनाव में अध्यक्ष पद पर काबिज हुए राकेश पांडेय का पंडित हृदयराम शर्मा पी डी पांडेय इंटर कॉलेज सोनैसा पहुंचने पर प्रधानाचार्य संजीव चतुर्वेदी के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया गया । अपने स्वागत से अभिभूत नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष राकेश पांडेय ने कहा कि जिले के शिक्षकों द्वारा हमको वोट के रूप में मिला अपार आशीर्वाद और स्नेह हमको संघर्ष करने के लिए प्रेरित करता है। श्री पांडेय ने कहा कि हमारे संगठन का स्वर्णिम इतिहास रहा है हमने जो भी उपलब्धियां हासिल की है वह अपने संघर्षों के बल पर हासिल किया। उन्होंने नए शिक्षकों से संगठन से जुड़ने का आवाहन करते हुए कहा कि नए शिक्षकों को भी संगठन से जुड़कर संघर्ष करने के लिए आगे आना होगा। तभी हम अपने उपलब्धियां को हासिल कर सकेंगे।
विद्यालय के प्रधानाचार्य और उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष तथा मीडिया प्रभारी संजीव चतुर्वेदी ने कहा कि इस वर्ष का चुनाव ऐतिहासिक रहा। शिक्षकों के मिले अपार समर्थन में यह सिद्ध कर दिया है कि जिले में शिक्षकों की रहनुमाई केवल राकेश पांडेय ही कर सकते हैं। क्योंकि शिक्षकों के हितों को लेकर यह सदैव संघर्ष करने को तत्पर रहते हैं। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के शिक्षक रमेश पाठक ने किया।इस अवसर पर अनिल पांडेय,अरविंद वर्मा,विनीत मिश्रा, राधेश्याम वर्मा ,डॉक्टर मनोज दुबे ,सच्चिदानंद शुक्ला, अरुण द्विवेदी, अमित मिश्रा, उमेश वर्मा,राम शंकर यादव, प्रभात गुप्ता, सुनील दुबे, अशोक मिश्रा ,कृष्णानंद तिवारी, विजय श्रीवास्तव ,संदीप मिश्रा, सुनील वर्मा, मिथिलेश पांडेय ,निखिलेश पांडेय ,गौरव श्रीवास्तव प्रधान लिपिक अरविंद कुमार ,शुभम पांडे, रंगनाथ पांडेय ,प्रमोद तिवारी ,रघुनाथ निषाद आदि उपस्थित रहे।