जिला अस्पताल में हेपेटाइटिस सी की दवा खत्म, मरीज परेशान
एनपीटी मथुरा ब्यूरो
मथुरा। महर्षि दयानन्द सरस्वती जिला अस्पताल में हेपेटाइटिस की दवा खत्म हो गई है। इससे मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दवा को लेकर अस्पताल प्रशासन ने पत्राचार शुरू कर दिया है। हेपेटाइटिस सी और बी के मरीजों की सुविधार्थ शासन ने दवा की सुविधा प्रदान की है। मरीजों को यह दवा वायरल लोड के अनुसार अस्पताल से उपलब्ध कराई जाती है। मथुरा में करीब तीन दर्जन मरीजों को चिकित्सकीय परामर्श के बाद यहां से दवा की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। दवा का तीन माह का कोर्स है। पिछले कई दिनों से हेपेटाइटिस सी की दवा अस्पताल के ट्रीटमेंट सेंटर में समाप्त हो गई है। इससे मरीज परेशान हैं। उनको दवा नहीं मिल पा रही है। वे बिना दवा के लौट रहे हैं। हेपेटाइटिस बी की दवा है। सीएमओ को भी इस बारे में अवगत कराया गया है। अस्पताल प्रशासन ने इस बारे में पत्राचार किया है। डा. अमन कुमार के अनुसार लखनऊ से जल्द दवा मंगवाई जाएगी। इस बारे में सीएमएस ने संबंधित को निर्देशित कर दिया है।