राजबाहे की पटरी टूट जाने से, किसानों की फसल जल मग्न

एनपीटी मोदीनगर ब्यूरो
मोदीनगर | उजैडा माइनर राजबाहे की पटरी टूट जाने से तीन गांव पतला,निवाड़ी कुशैडी के किसानों की फसल जल मग्न होने के कारण गेहूं की फसल, बर्बादी के कगार पर पहुंच गई है निवाड़ी के किसान सुबोद त्यागी द्वारा बुलाई
गई पंचायत में भारतीय किसान यूनियन किसान सभा के राष्ट्रीय संरक्षक सत्येंद्र त्यागी ने बताया कि किसानों की कई सो बीगे फसल नष्ट होने के कगार पर है किसानों में बड़ा रोश है अगर शनिवार तक किसानो की फसलों का सर्वे नहीं किया गया व उनको मुआवजे की प्रक्रिया शुरू नहीं की गई तो शनिवार को मोदीनगर तहसील पर धरना प्रदर्शन करेगे | धरना प्रदर्शन युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष विनीत त्यागी वह जिला अध्यक्ष अरुण कसाना की अध्यक्षता में होगा पंचायत की अध्यक्षता सत्येंद्र त्यागी ने की संचालन नरेंद्र त्यागी नगर अध्यक्ष बीकेयू ने किया पंचायत में सभासद राजकुमार त्यागी,सभासद मांगू केवट, मीनू ठेकेदार,मूलराज त्यागी,सचिन त्यागी,गोलू त्यागी,सुबोध त्यागी, जय भगवान फौजी,मदनलाल फौजी, बिट्टू त्यागी,अंकित त्यागी, शुभम, रमेश त्यागी,आदि लोग मौजूद रहे