पाकुड़
शहर में अधिष्ठापित लाइटों की हो रही है मरम्मती- नगर प्रशासक
एनपीटी पाकुड़ ब्यूरो,
पाकुड़ (झा०खं०), उपायुक्त के निर्देशानुसार नगर परिषद पाकुड़ क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में पुराने खराब पड़े लाइट को नगर परिषद पाकुड़ द्वारा प्रतिदिन मरम्मती कराया जा रहा है। बीते शुक्रवार को वार्ड संख्या 03, 04, 11, 16 एवं 17 में करीब 45 लाइट मरम्मती की गई। जिसमें ईईएसएल एजेंसी द्वारा अधिष्ठापित 27 लाइट और नगर परिषद पाकुड़ द्वारा 18 लाइट अधिष्ठापित किया गया था। नगर प्रशासक अमरिंदर कुमार चौधरी ने जानकारी साझा करते हुए कहा कि एक सप्ताह के दरमियान शहर के बचे सभी खराब लाइटों की मरम्मति की जायेगी।