अमरोहा के हसनपुर में अंबेडकर पार्क में तोड़फोड़ शरारती तत्वों ने बोर्ड मोड चित्र पर मिट्टी लगाई पुलिस ने कराया ठीक

एनपीटी अमरोहा ब्यूरो
अमरोहा के हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव धीमरखेड़ी में एक गंभीर घटना सामने आई है यहां अंबेडकर पार्क में कुछ शरारती तत्वों ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के लोहे के बोर्ड के साथ छेड़छाड़ की
रविवार रात की इस घटना में शरारती तत्वों ने न केवल बोर्ड को मोडा बल्कि बाबा साहब के चित्र पर मिट्टी भी लगा दी इस घटना से दलित समुदाय में आक्रोश फैल गया
सूचना मिलते ही भीम आर्मी के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया कोतवाली पुलिस भी तुरंत मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को संभालते हुए ग्रामीणों को शांत कराया और बोर्ड की मरम्मत करवाई
भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष मोनू सागर ने बताया कि पुलिस ने शरारती तत्वों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया है पुलिस क्षेत्र अधिकारी दीप कुमार पंत ने पुष्टि की कि बोर्ड को ठीक कर दिया गया है