मण्डलायुक्त ने सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत ब्लैक स्पॉट्स को चिन्हित कर कार्यवाही को दिये निर्देश
एनपीटी बरेली ब्यूरो
बरेली ,मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में आयुक्त सभागार में सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत ब्लैक स्पाट के रूप में चिह्नित मार्ग स्थलों पर आवश्यक सुधारात्मक कार्यवाही पर संबंधित के साथ बैठक सम्पन्न हुयी। उक्त बैठक में जनपद बरेली के अंर्तगत 03 मुख्य ब्लैक स्पाट जो एन0एच0-530 पर है, के संबंध में बढ़ते यातायात घनत्व के सापेक्ष यातायात जाम और दुर्घटना निवारण हेतु तात्कालिक तथा दीर्घकालिक अपेक्षित कार्यों पर की चर्चा कि गयी। चर्चा के उपरांत इन तीनों स्थलों के संबंध में सुधार उपाय पर विस्तार से चर्चा करते हुए शीघ्र निस्तारण के दिए गए निर्देश ,बैठक में श्री दिनेश कुमार, सचिव, मंडलीय सड़क सुरक्षा समिति, बरेली,/संभागीय परिवहन अधिकारी(प्रवर्तन), बरेली, श्री संदीप कुमार जायसवाल, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन)-द्वितीय, बरेली, श्री रमेश प्रजापति, यात्री कर/माल कर अधिकारी, बदायूं, श्री भगत सिंह, अधिशासी अभियंता, लो0नि0वि0, बरेली, श्री अरविंद कुमार, परियोजना निदेशक, एन0एच0ए0आई0, मुरादाबाद, श्री जितेश गुप्ता, रोड सेफ्टी कंसलटेंट एन0एच0आई0, श्री अतुलेश सिन्हा, मेंटेनेंस मैनेजर, रिमायतग्राही, मुरादाबाद बरेली एक्सप्रेस वे लि0 उपस्थित रहे।