बरेली
रिश्वत लेते आईटीआई का अनुदेशक गिरफ्तार
टेबलेट देने के नाम पर छात्र से लिए थे चार हजार रुपये
एनपीटी बरेली ब्यूरो
बरेली में राजकीय आईटीआई सिविल लाइन के अनुदेशक कारपेंटर कृष्ण कुमार गुप्ता को चार हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है। एंटी करप्शन टीम ने शुक्रवार को यह कार्रवाई की। आरोपी को पकड़कर कोतवाली लाया गया, जहां उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
जानकारी के मुताबिक स्वाले नगर निवासी छात्र यतींद्र को शासन की योजना के तहत आया टेबलेट देने के बदले चार हजार रुपये की मांग की गई थी। छात्र की शिकायत पर एंटी करप्शन टीम ने आरोपी अनुदेशक को रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी मऊ जिले का निवासी है।