अयोध्या में महाकुंभ और मकर संक्रांति मेले की तैयारियां पूरी, जिला प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था लागू की।
एनपीटी अयोध्या ब्यूरो
अयोध्या। आगामी महाकुंभ मेला 13 जनवरी से 26 फरवरी 2025 तक आयोजित किया जाएगा, जिसमें देश-विदेश से करोड़ों श्रद्धालुओं के संगम स्नान और सरयू स्नान की संभावना है। मकर संक्रांति मेला 12 से 16 जनवरी और बसंत पंचमी मेला 1 से 5 फरवरी के बीच आयोजित किया जाएगा। मेले की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन अयोध्या ने कड़े सुरक्षा प्रबंध किए हैं। पूरे मेला क्षेत्र को 4 जोन में विभाजित किया गया है, जहां प्रत्येक जोन में सुपर जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है।
जिला मजिस्ट्रेट चन्द्र विजय सिंह ने बताया कि शांति व्यवस्था और भीड़ नियंत्रण के लिए मजिस्ट्रेटों को उनके ड्यूटी स्थलों का पूर्व निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस बल के साथ समन्वय बनाकर घाटों, मंदिरों और यातायात मार्गों पर सुरक्षा पुख्ता की जाएगी। केन्द्रीय मेला नियंत्रण कक्ष सिंचाई गेस्ट हाउस, नया घाट पर स्थापित किया गया है, जिसका दूरभाष नंबर 05278-232043, 232044 है। जिला प्रशासन अयोध्या ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे प्रशासन के निर्देशों का पालन करें और मेले में शांति बनाए रखें।