उत्तर प्रदेश किसान सभा के प्रतिनिधि मण्डल ने जिलाधिकारी गोण्डा को सौंपा नौ सूत्री ज्ञापन
एनपीटी उत्तर प्रदेश ब्यूरो
गोण्डा। उ0प्र0 किसान सभा जिला इकाई गोण्डा की ओर से किसानों की समस्याओं से सम्बन्धित एक ज्ञापन जिलाधिकारी गोण्डा को सौंपा गया।
ज्ञापन में मांग की गयी है कि गन्ना क्रय केंद्रों पर की जा रही घटतौली रोकी जाये,किसानों से लोडिंग-अनलोडिंग के नाम पर की जारही वसूली बन्द की जाये। क्रय केंद्रों पर अलाव की व्यवस्था कराई जाए।किसानों का बकाया गन्ना मूल्य तत्काल भुगतान करवाया जाये विलम्ब होने पर ब्याज सहित भुगतान कराया जाए।विकास खण्डों मेंं कृषि गोदाम से वितरित की गयी बीज किट के बुवाई का सत्यापन करवाया जाये तथा किसानों को समितियों से खाद उचित मूल्य पर भरपूर मात्रा में उपलब्ध कराई जाये।किसानों को सिंचाई हेतु मुफ्त बिजली मुहैय्या कराई जाये।कृषि यन्त्रों को जी0एस0 टी0 से मुक्त करके किसानों को सब्सिडी दिलाई जाये।छुट्टा जानवरों को पकड़वा कर गौशालाओं में रखा जाये, जहां उनके खाने व चिकित्सा की समुचित व्यवस्था कराई जाये। नहरों की सफाई कराकर अन्तिम छोर तक पानी पहुंचाने की व्यवस्था करवायी जाये।
किसान सभा के जिलाध्यक्ष दीनानाथ त्रिपाठी के नेतृत्व में ज्ञापन देने वाले प्रतिनिधि मण्डल में जिलामन्त्री अरुण त्रिपाठी, राम किशोर,अरुण देव पाण्डेय, हनुमान तिवारी,कल्लू शाह, मोहम्मद हुसैन,, रामकिशोर भारती,राम कुमार, रामसागर चौबे,विवेक पाण्डेय, उमेशचन्द, महफूज, मकसूद आदि किसान नेता शामिल रहे।