कॉलेज से लौट रही छात्रा का अपहरण, रिपोर्ट दर्ज
एनपीटी कैराना ब्यूरो
कैराना। कॉलेज से घर लौट रही एक छात्रा का रास्ते से अपहरण का मामला सामने आया है। मामले में पुलिस ने एक आरोपी के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी 17 वर्षीय पुत्री नगर के एक कॉलेज में कक्षा—9 की छात्रा है। गत दो जनवरी की दोपहर करीब तीन बजे उसकी पुत्री कॉलेज से अपने घर वापस लौट रही थी। आरोप है कि रास्ते में गांव पंजीठ निवासी जुनैद ने उसकी पुत्री का अपहरण कर लिया, जिसके बाद आरोपी उसे अज्ञात स्थान पर ले गया। यही नहीं, आरोपी द्वारा उसके बेटे को कॉल कर इस संबंध में जानकारी दी और कार्रवाई करने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी गई। पीड़ित ने बेटी के साथ अनहोनी घटना की आशंका भी जताई है। वहीं, मामले में पुलिस ने अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।