झुंझुनू
मेघवंश संस्थान की टीम ने घुमंतू जातियों व झुग्गी झोपड़ियों में किया फुले फिल्म का प्रचार प्रसार

नेशनल प्रेस टाइम,ब्यूरो
नीमकाथाना। मेघवंश जागृति संस्थान के प्रचार प्रसार मंत्री प्रहलाद राय महरानियां के नेतृत्व में बुधवार को शहर व शहर के आसपास स्थित झुग्गी झोपड़ियों, लोहार बस्तियों व अन्य घुमंतू जातियों के डेरो में भी फुले फिल्म को देखने के लिए माइक के माध्यम से प्रचार प्रसार किया। साथ ही फिल्म प्रदर्शन की मैनेजमेंट कमेटी के प्रवक्ता प्रोफेसर आनंद हर्डिया ने समाज जागरूकता व शिक्षा की जागृति हेतु भी सभी को जागरूक किया। कमेटी के सदस्य जितेंद्र वर्मा, राजेंद्र वर्मा झालरा, लाला राम आदि ने इस कार्य में अपना सहयोग प्रदान किया जिसके फलस्वरूप इन वंचित वर्ग के महिला एवं बच्चों ने टॉकीज में आकर इस फिल्म को देखा और अपने आपको आनंदित एवं गौरवान्वित महसूस किया।