झारखंड
आमलोगों की सुझाव पर तैयार करेगी बजट, लांच किया पोर्टल
एनपीटी रांची ब्यूरो,
रांची, हेमन्त 2.0 सरकार नये वित्तीय वर्ष का बजट आमलोगों के सुझाव पर तैयार करेगी। मुख्यमंत्री इसे लेकर पोर्टल लांच किया है। इस अवसर पर मंत्री राधा कृष्ण किशोर, मंत्री सुदिव्य कुमार एवं अन्य भी मौजूद रहे। वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट निर्माण को लेकर जनता से सुझाव मांगने के लिए मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने अबुआ बजट पोर्टल और मोबाइल ऐप का लोकार्पण किया। जनता से मिले सुझावों के आधार पर राज्य सरकार फरवरी में पेश होने वाले बजट की रूपरेखा तैयार करेगी। साथ ही सर्वश्रेष्ठ तीन सुझाव देने वालों को सम्मानित किया जायेगा। साथ ही सुझाव देने की अन्तिम तारीख 17 जनवरी 2025 है।