तहसील कासिगाबाद में लेखपाल पर घटी घटना पर विफ़रे महरौनी लेखपाल संघ, महरौनी लेखपाल संघ द्वारा मुख्यमंत्री को सम्बोधित एसडीएम को ज्ञापन सौंपा,
एनपीटी ललितपुर ब्यूरो
ललितपुर महरौनी
जनपद गाजीपुर की तहसील कासिगाबाद के लेखपाल को साजिशन/झूठा फंसाये जाने की नीयत से साधारण शिकायत के आधार पर एण्टी करप्शन / विजिलेन्स टीम द्वारा जबरन ट्रैप की कार्यवाही पर रोक लगाये जाने को लेकर महरौनी लेखपाल संघ ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित उपजिलाधिकारी महरौनी राजबहादुर सिंह को ज्ञापन सौंपा!
लेखपाल संघ महरौनी द्वारा ज्ञापन के माध्यम से बताया गया कि लेखपाल राजस्व विभाग का फील्ड कर्मचारी है जिसका सम्बन्ध जनता से सीधे होता है। जनता की भूमि विवाद सहित अधिकांश समस्याओं से सम्बन्धित संदर्भ निस्तारण हेतु लेखपाल के पास ही आते हैं। दो पक्षों के विवाद के निस्तारण सम्बन्धी की गयी कार्यवाही से किसी एक पक्ष का असंतुष्ट होना स्वाभाविक है।
इसी असंतुष्ट की कार्यवाही अंतर्गत जनपद गाजीपुर की तहसील कासिगाबाद में एक लेखपाल के साथ घटी घटना के विरोध में महरौनी लेखपाल संघ ने बताया कि एण्टी करप्शन कार्यालय द्वारा सामान्य शिकायत के आधार पर वास्तविक तथ्यों का परीक्षण किए बगैर शिकायतकर्ता को गिरप्तार कर लिया जाता है। जैसा कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियों से स्पष्ट हो रहा है कि सम्बंधित लेखपाल, शिकायतकर्ता के गाँव से करीब 2-25 किमी दूर दूसरे गाँव में अनेको ग्रामवासियों की उपस्थिति में पैमाईश कर रहा था। इसी मध्य शिकायतकर्ता ने आकार लेखपाल की जेब में पैशा डाल दिया, इतने में ही एण्टी करप्शन की टीम द्वारा लेखपान को गिरप्तार कर लिया गया। वीडियों में स्पष्ट रूप से ग्रामवासी बोल रहे है कि लेखपाल तो पैमाईश का कैलकुलेशन कर रहा था और शिकायतकर्ता ने जबरन जेब में पैसा रखकर एण्टी करप्शन से पकड़वाया है।
इसी प्रकार जनपद लखनऊ की तहसील सरोजनीनगर में सर्तकता अधिष्ठान के कर्मचारी के रिश्तेदार द्वारा सरकारी भूमि पर बैनामा एवं अवैध प्लाटिंग की जाने पर लेखपाल पर झूठे आरोप लगाए गए हैं!
महरौनी लेखपाल संघ ने मुख्यमंत्री से एण्टी करप्शन विजिलेंस ट्रैप की कार्यवाही निष्पक्ष जाने की अपील करते हुए शिकायतकर्ता द्वारा पूर्व लेखापाल/ कर्मचारी पर रिश्वत मांगने की शिकायत की जांच प्रशासनिक स्तर पर की जाए,
ज्ञापन में लेखपाल संघ के तहसील अध्यक्ष कुलदीप खरे सहित लेखपाल धर्मेंद्र सिंह, रामेश्वर ,गोपाल खरे, हर्षवर्धन,श्रीमती शिवकुमारी, मेवालाल, अहसान खान , सुरेश निरंजन,सहित लेखपाल संघ के अनेक लेखपाल उपस्थित रहे!