ललितपुर

नागरिक विकास मोर्चा ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन, निस्तारण की मांग, राख भरकर अनियंत्रित गति से भाग रहे डम्फरों से हो रहीं सड़क दुर्घटनाएं-आरोप

एनपीटी ललितपुर ब्यूरो

ललितपुर विगत दिनों ओवरलोड राख भरकर भयावह गति से भाग रहे डम्फर की चपेट में आने से स्कूटी सवार एक युवती की मौत हो गयी थी। जबकि दो युवतियों की हालत गंभीर होने पर झांसी रेफर किया गया था। इस प्रकरण में नागरिक विकास मोर्चा के अध्यक्ष हरीबाबू शर्मा ने चिगलौआ स्थित पावर प्लाण्ट पर गंभीर आरोप लगाये हैं। मोर्चा अध्यक्ष ने प्लाण्ट में रिक्त पदों पर स्थानीय लोगों को रोजगार दिलाने, पर्यावरण नियमों का सख्ती से पालन कराने एवं सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने को लेकर ठोस कदम उठाये जाने की मांग को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है।

ज्ञापन में नागरिक विकास मोर्चा के अध्यक्ष हरीबाबू शर्मा ने बताया कि जिले के ग्राम चिगलौआ बुरौगांव में वर्षों पहले पावर प्लाण्ट की स्थापना की गयी थी। लेकिन पावर प्लाण्ट जनपदवासियों के लिए सफेद हाथी साबित हो रहा है। प्लाण्ट से न तो लोगों को रोजगार मिला और न ही जिले के किसानों को बिजली। आरोप है कि जिले के लोगों के हिस्से आयी, तो पावर प्लाण्ट से निकलने वाली विनाशकारी राख। जिससे पर्यावरण को लगातार नुकसान पहुंचाया जा रहा है और नियमों की अनदेखी करते हुये फ्लाई ऐश का निस्तारण समुचित तरीके से नहीं किया जा रहा है। इतना ही नहीं किसानों के खेतों को बंजर बनाने के लिए प्लाण्ट की राख को मनमाने तरीके से ठेकेदारों द्वारा डम्फरों के माध्यम से फेंका जा रहा है। पावर प्लाण्ट लोगों की जानमाल के लिए खतरा बनता जा रहा है। वहीं उन्होंने राख से ओवर लोड कर भाग रहे डम्फरों की गति पर भी गहरी चिन्ता व्यक्त करते हुये आये दिन हो रही सड़क दुर्घटनाओं पर आक्रोश व्यक्त किया है। उन्होंने ज्ञापन में सीएसआर फण्ड से लोगों को राहत पहुंचाने की मांग की है। नागरिक विकास मोर्चा ने जिलाधिकारी से समस्याओं के निस्तारण न करने पर जनांदोलन करने की चेतावनी दी है। ज्ञापन देते समय पार्षद मनमोहन चैबे एड., करन पाल, देवेन्द्र पाठक, सुधीर कुमार श्रीवास्तव, गोविन्द सिंह जाट, के.पी.सिंह, गनेश प्रसाद, दीपक नारायण आदि लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button