पी टी ओ तथा मिल प्रबंधन ने लगाए गन्ने के वाहनों पर रिफ्लेक्टर
एनपीटी उत्तर प्रदेश ब्यूरो
रामपुर शाहबाद।रविवार को राणा शुगर मिल में पी टी ओ
होरीलाल वर्मा ने राणा शुगर मिल के उपाध्यक्ष रणधीर सिंह तथा गन्ना जी एम प्रदीप राठी के साथ मिल परिसर में खड़ी बिना रिफ्लेक्टर वाली तमाम ट्रैक्टर ट्रॉलियो पर रिफ्लेक्टर लगवाया साथ ही गन्ने से लादकर ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर आए चालकों से पी टी ओ ने अपील करते हुए कहा कि ट्रॉली के अंदर ओवरलोड गन्ना बिल्कुल न भरें। ट्रेक्टर ट्राली के दोनों ओर रिफ्लेक्टर लगाने का प्रयास करें। घना कोहरा होने के कारण हादसों की आशंका बनी रहती है। जिस पर वाहनो के आगे-पीछे अच्छी तरह से रिफ्लेक्टर लगाए गए। तथा पीछे लाल कपड़े का प्रयोग करें,पी टी ओ होरीलाल वर्मा ने मिल परिसर में ट्रैक्टर ट्रॉली एव टिपलर तथा ट्रक चालकों से यातायात नियमों का पालन करने की भी अपील की इस अवसर पर राणा शुगर मिल की ओर से ट्रक तथा ट्रैक्टरों को के चालकों को लाल कपड़ा भी दिया गया यह लाल कपड़ा ट्रक ट्रैक्टर तथा ट्रालियों के पीछे बांधा जाएगा जिस पर रिफ्लेक्टर की पट्टियां लगी रहेंगी, इस मौके पर पी टी ओ होरीलाल वर्मा राणा शुगर मिल के उपाध्यक्ष रणधीर सिंह जीएम प्रमोद राठी एच आर मैनेजर मोहित चौधरी, अनुज आर्य आदि मौजूद रहे।