अखिल भारतीय उत्तराखण्ड महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजेन्द्र घिल्डियाल मनोनीत हुए
एनपीटी बरेली ब्यूरो
बरेली, राष्ट्रीय स्तर पर जनसेवा व समाजसेवा के साथ – साथ पर्वतीय जनमानस को साथ मे लेकर चलने वाले राजेन्द्र प्रसाद घिल्डियाल को उनके उल्लेखनीय सामाजिक क्रिया -कलापों को देखते हुए अखिल भारतीय उत्तराखण्ड महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भवान सिंह रावत द्वारा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया। आगामी 16 फरवरी को होने वाले बसन्तोत्सव के आयोजन के लिए राष्ट्रीय समिति द्वारा अग्रिम शुभकामनाऐं प्रेषित की गई । इस अवसर पर अखिल भारतीय उतराखण्ड महासभा,बरेली के अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह देवलिया,सचिव चन्दन सिंह नेगी,मीडिया प्रभारी देवेन्द्र रावत,गोपाल सिंह मेहरा बरिष्ठ उपाध्यक्ष,पुष्कार सिंह राणा – अतिरिक्त महासचिव,जे.सी. काला,महेश खर्कवाल,के.सी.जोशी कोषाध्यक्ष,सुशीला धस्माना,सुधा रावत,नीलम जेठा,सोमा परिहार, नंदिनी अधिकारी,डॉ. अनिल बिष्ट आदि ने नवीन मनोनयन के लिए हर्ष व्यक्त्त करते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की और बसन्तोतत्सव आयोजन की सफलता को संकलिप्त हुए।