शॉर्ट सर्किट की वजह से हाइवा जलकर खाक, बाल- बाल बचे ड्राइवर

एनपीटी पाकुड़ ब्यूरो
पाकुड़ बीते रविवार देर रात को अमड़ापाड़ा -पाकुड़ लिंक रोड के सिमालघाट गांव के समीप शॉर्ट सर्किट होने की वजह से एक वाहन/हाइवा में भीषण आग लग गई। जिससे हाइवा पूरी तरह जलकर खाक हो गया। गनीमत रही कि कि इस हादसे में ड्राइवर भागने में सफल रहे और बाल – बाल बचे। वही सूचना मिलते ही दमकल की टीम पहुंची और अग्निशमन यंत्र के द्वारा आग को काबू में लाने का काफी प्रयास किया गया पर आग को काबू में नहीं लाया जा सका। अभिषेक ट्रांसपोर्ट के हाइवा पाकुड़ से कोयला उतार कर वापस अमड़ापाड़ा की ओर लौट रहा था कि रात के करीब 2: 00 बजे गाड़ी में शॉर्ट सर्किट होने की वजह से अचानक आग लग गई। इसकी भनक लगने के साथ ही ड्राइवर ने करीब 500 मी. दूर तक गाड़ी को आगे बढ़ाया पर आग काफी तेजी से फैलने लगी। इस बीच ड्राइवर अपनी जान बचाने के लिए गाड़ी से कूद कर भाग निकला, आग से गाड़ी की सभी 17 टायर फटने की भयावह स्थिति बनी हुई थी। कोई सामने नहीं जा पा रहा था। वही इसकी सूचना मिलने के साथ घटनास्थल पर कोल कम्पानी के ट्रांसपोर्ट सम्बन्धित बबलू सिंह मौके पर पहुंचे एवं बीजीआर कोल कम्पानी से पानी की टैंकर मंगवा कर आग को बुझाने का अधिक प्रयास किया गया। तत्पश्चात इन्होंने जल्दबाजी में अग्निशमन यंत्र को सूचना दी। अग्निशमन यंत्र के द्वारा काफी देर तक पानी की बौछार कर आग को बुझाने का प्रयास किया गया पर भीषण आग लगी से गाड़ी को बचाया नहीं जा सका। घटनास्थल पर मौजूद लोगों की जानकारी के अनुसार आग काफी तेजी से धधक रही थी। बहरहाल जो भी हो इस भयावह घटना से जान माल की कोई क्षति नहीं हुई। इस सम्बन्ध में थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह ने बताया कि इसकी लिखित जानकारी मुझे मिली है आवश्यक कारवाई की जा रही है।