दिल्लीराजनीति

BJP उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी का एक और विवादित बयान

एनपीटी दिल्ली ब्यूरो

दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान कालकाजी से बीजेपी उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। इस बार उन्होंने आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार और दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी पर तीखे और विवादित शब्दों का इस्तेमाल किया है। बिधूड़ी ने आतिशी पर निशाना साधते हुए उनके घूमने के अंदाज और उनके नाम को लेकर टिप्पणियां कीं, जिससे सियासी माहौल गर्म हो गया है।

रमेश बिधूड़ी का बयान
कालकाजी में एक जनसभा के दौरान रमेश बिधूड़ी ने कहा, “कालकाजी की सड़कों की हालत बदतर है। चार साल से लोग परेशान हैं। अब आतिशी गलियों में घूम रही हैं जैसे जंगल में हिरणी भागती है। कोई मां-बहन मिल जाए तो उनसे इस तरह मिलती हैं जैसे कुंभ के मेले में बिछड़ी बहन से मिली हों। चार साल से कहां थीं, तब इन लोगों पर रहम क्यों नहीं आई?” बिधूड़ी ने आतिशी के नाम को लेकर भी टिप्पणी करते हुए कहा, “आतिशी ने नॉमिनेशन में आतिशी मार्लेना लिखा है लेकिन अब सिंह लिखने लगी हैं। यह दोहरा चरित्र है।”

आप ने जताई आपत्ति
आम आदमी पार्टी ने बिधूड़ी के इस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। आप नेताओं ने इसे महिलाओं के प्रति बीजेपी नेताओं की मानसिकता का प्रतीक बताते हुए कहा कि बिधूड़ी का बयान महिला विरोधी है। उन्होंने कहा, “बीजेपी के उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने फिर से महिलाओं के खिलाफ अपनी घृणास्पद सोच उजागर की है। दिल्ली की महिला मुख्यमंत्री आतिशी पर अपमानजनक टिप्पणी करके उन्होंने अपनी पार्टी की सोच का परिचय दिया है। दिल्ली के लोग ऐसे बयान और गालीबाज नेताओं को माफ नहीं करेंगे।”

महिलाओं पर केंद्रित चुनावी राजनीति
चुनावों में महिलाओं के सम्मान और सुरक्षा के मुद्दे पर जोर देने वाली पार्टियां इस बयान को भुनाने में लगी हैं। जहां आप इसे महिला विरोधी सोच करार दे रही है, वहीं बीजेपी की ओर से अब तक इस बयान पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

रमेश बिधूड़ी के इस बयान ने दिल्ली चुनावी राजनीति में नई बहस को जन्म दे दिया है। देखना होगा कि इसका आगामी चुनावों में क्या प्रभाव पड़ता है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button