गाजियाबाद
जिला संयुक्त चिकित्सालय से 15 नई एंबुलेंस को स्वास्थ सेवाओं में किया सम्मिलित

एनपीटी गाजियाबाद ब्यूरो
मोदीनगर – गाजियाबाद जनपद गाजियाबाद के जिला संयुक्त चिकित्सालय से स्वास्थ सेवाओं में 15 नई एंबुलेंस को सम्मिलित किया गया
इनमें 09 एंबुलेंस 108 श्रेणी एवं 06 एंबुलेंस 102 श्रेणी की है मुख्य अतिथि के रूप में मोदीनगर विधायक (डॉ मंजू शिवाच) द्वारा हरी झंडी दिखाते हुए नई एंबुलेंस को रवानगी दी गई । डॉ शिवाच ने बताया इससे जनपद में गर्भवती महिला एवं अकास्मिक स्वास्थ्य सेवाओं में गुणात्मक सुधार होगा
हम जनपद के लोगों को उच्च स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए प्रतिबध्द हैं
कार्यक्रम के समय मुख्य चिकित्सा अधिकारी गाजियाबाद, चिकित्सा अधिकारी गाजियाबाद, संयुक्त चिकित्सालय एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, जिला पैरामेडिकल स्टाफ के साथ जिला मलेरिया अधिकारी गाजियाबाद मुख्य रूप से मौजूद रहे ।