उत्तर प्रदेश

मित्तरपुर अहरोला में आयोजित हुआ जश्ने दस्तार बन्दी का कार्यक्रम तीन बच्चों ने हाफिजे कुरान हुए 

एनपीटी उत्तर प्रदेश ब्यूरो

उत्तर प्रदेश रामपुर शाहबाद।बुधवार को तहसील क्षेत्र के ग्राम मित्तरपुर अहरोला में जश्ने दस्तारबंदी के कार्यक्रम का आयोजन किया गया दस्तारबंदी में मेहमानी खुसूसी अहसन रज़ा खान सज्जादा नशीन दरगाहे आला हजरत बरेली शरीफ ने शिरकत की जिन बच्चों की दस्तार बन्दी की गई उनमें तनवीर रज़ा साहिल रज़ा शाने अली को पगड़ी बांधकर सम्मानित किया गया जश्ने दस्तारबन्दी कार्यक्रम में खुसूसी खिताब मुफ्ती फुरकान रज़ा मंजरी बरेली शरीफ ने किया उन्होंने अपने किताब में कुरान की अहमियत पर रोशनी डाली वहीं शायरे इस्लाम आज़म इकबाल रामपुरी ने अपनी शायरी से लोगों का दिल जीत लिया और मित्तरपुर अहरोला की जामा मस्जिद की इमाम जावेद रज़ा बरेली शरीफ ने भी अपने खिताब में इस्लाम व कुरान की अहमियत को बयां किया वहीं फहीम रज़ा बरकाती ने नाते पढ़कर लोगों का दिल जीत लिया असलम उल कादरी ने आला हजरत की जिंदगी पर रोशनी डाली उधर निजामत कर रहे नकीबे अहले सुन्नत हजरत मौलाना इरशाद उल कादरी ने शेरो शायरी से लोगों का दिल जीत लिया इस मौके पर हाफिज नसीम हाफिज असगर हाफिज शमऊन हाफिज मुशाहिद हाफिज अमान व ग्राम प्रधान इंजमाम उल हक एहसान खान जरीफ खान इरशाद खान साबेज खान आदि लोग शामिल रहे ।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button