बरेली

आर्यन चौधरी की शानदार बल्लेबाज़ी की बदौलत आई के कलेक्शन रेड का ट्रॉफी पर कब्ज़ा

एनपीटी बरेली ब्यूरो

बरेली, पत्रकार क्रिकेटर्स क्लब रजि• के तत्वाधान में खेले जा रही छठी शकुंतला देवी मेमोरियल T20 प्राइजमनी क्रिकेट लीग के सातवे दिन आज ख़िताबी भिड़ंत में आई के रेड ने एसआरएमएस क्रिकेट अकादमी को एकतरफा मुकाबले में 86 रनों से हराकर ट्रॉफी पर कब्ज़ा किया l 

टॉस जीतकर आई के कलेक्शन रेड ने पहले बल्लेबाज़ी करने का निर्णय लिया लिए पहले बल्लेबाज़ी करने उत्तरी आई के रेड ने निर्धारित ओवरों मे 8 विकेट खोकर 193 रन का लक्ष्य एसआरएमएस क्रिकेट अकादमी के सामने रखा l आईके रेड की ओर से आर्यन चौधरी ने 46 गेंद में 81 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली l लक्ष्य का पीछा करने उत्तरी एसआरएमएस क्रिकेट अकादमी निर्धारित ओवरों मे 9 विकेट खोकर 106 रन ही बना सकी l आई के रेड की ओर से पर्व सिंह ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 4 ओवर मे मात्र 14 रन देकर 3 विकेट लिए l 

शानदार आलराउंड प्रदर्शन के लिए एसआरएमएस के अनंतवीर को मैन ऑफ़ द टूर्नामेंट के पुरुस्कार से पुरुस्कृत किया गया l 

 पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्या ने विजेता व उपविजेता टीम को विनर व रनर ट्रॉफी व प्राइजमनी देकर पुरुस्कृत किया l वहीं डॉ सौरभ कुमार अग्रवाल ने मैन ऑफ़ द टूर्नामेंट की ट्रॉफी प्रदान की l पुरस्कार वितरण के दौरान पर्यावरण वन राज्य मंत्री डॉ अरुण कुमार, जीआरएम प्रिंसिपल आर एस रावत,बीसीए के पैटर्न आदित्य मूर्ति,एलआईसी प्रबंधक विक्रे कौशल जोशी, प्रमोद गंगवार,उद्यमी अजय शुक्ला,डॉ विनोद पागरानी, डॉ विमल भारद्वाज, डॉ एम एल मौर्या, संजय सक्सेना, अजीत सक्सेना, राजेश अग्रवाल, संजीव सक्सेना, हैदर अली, गुरविंदर सिंह, सुरेश बाबू मिश्रा, शमा गुप्ता, पार्षद सुधा  सक्सेना, प्रमोद सक्सेना आदि मौजूद रहे l 

कार्यक्रम के सफल समापन पर पत्रकार क्रिकेटर्स क्लब के अध्यक्ष सुनील सक्सेना व सचिव प्रशांत रायज़ादा ने सभी आगुन्तकों का आभार जताया l

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button