ललितपुर

राजयोगिनी दादी जानकी जी की पुण्यतिथि पर हुआ भावांजलि कार्यक्रम 

एनपीटी ब्यूरो ललितपुर 

ललितपुर महरौनी प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के स्थानीय महरौनी शाखा में राजयोगिनी दादी जानकी जी की पांचवी स्मृति दिवस जागृति दिवस के रूप में मनाया गया।इस मौके पर दीदी को भावांजलि अर्पित कर उनके बताए सदमार्ग पर चलने का आव्हान किया।इस मौके पर वक्ताओं ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा  कि दादी जानकी एक अद्भुत व्यक्तित्व धनी थी। जिनका जीवन साक्षात में योग की जीती जागती मिसाल है।उन्होंने राजयोग के अभ्यास से खुद को इतना परिपक्व शक्तिशाली महान और आदर्श बनाया कि उसका एक-एक वाक्य महावाक्य बन गया। उन्होंने योग साधना से मन को इतना संयमित पवित्र शुद्ध और सकारात्मक बनाया कि जिस समय जिस संकल्प पर जितनी देर चाहती स्थिर रह सकती थी। यही कारण है कि जीवन के 103 वर्ष की आयु में दादी जी की ऊर्जा उत्साह देखते ही बनता था। भारत में ही नहीं बल्कि विश्व के 140 देश में अपनी मौजूदगी से दादी जी ने लाखों लोगों की जिंदगी में एक सकारात्मक संचार किया। वह लाखों भाई बहनों के लिए मार्गदर्शक बनीं। स्वच्छ भारत मिशन की साफ सफाई और स्वच्छता को लेकर विशेष पहचान रही।पीएम मोदी ने उन्हें मिशन का ब्रांड एम्बेसेडर भी बनाया।इस मौके पर बीके चित्ररेखा दीदी,मायारानी दीदी, गीता दीदी, निशा दीदी, शिबानी दीदी,पूजा बहन , विद्यासागर, रोहित, रामस्वरूप, वीरेंद्र शाह पटेल, सहदेव ठाकुर,कृपाल सिंह बुंदेला, लक्ष्मी साहू, गेंदालाल साहू,शरद बडौनिया, मनीष बडौनिया, संतोष कौशिक, लक्ष्मीनारायण सोनी, राहुल वर्मा,अशोक शुक्ला,प्रचारक राघवेन्द्र जी , बृजेश तिवारी,अनुज तिवारी, कमलेश राय ,संजू सिंह,शोभा ,ममता,पिंकी ,बंदना,प्रिया ,सौरभ आदि बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button