नगर निगम में महिलाओं का हल्ला बोल, सड़क निर्माण को लेकर हंगामा

एनपीटी मथुरा ब्यूरो
मथुरा नगर निगम में रास्ता निर्माण को लेकर वार्ड नंबर 38 और वार्ड नंबर 28 की महिलाएं ट्रैक्टर ट्राली में भरकर कार्यालय जा पहुंचीं। यहां उन्होंने रास्ते के निर्माण को लेकर अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार से मुलाकात की। नगर निगम पहुंचीं महिलाओं का कहना है कि वार्ड नंबर 28 के पार्षद कहते हैं कि यह क्षेत्र उनके वार्ड में नहीं है और वार्ड नंबर 38 के पार्षद कहते हैं के क्षेत्र उनके वार्ड में नहीं है। इस चक्कर में मार्ग का पूर्ण रूप से निर्माण नहीं हो पा रहा है। परेशान होकर महिलाएं नगर निगम में अधिकारियों के पास अपनी फरियाद लेकर आई हैं। महिलाओं का कहना है कि रास्ता इतना खराब है कि आए दिन कोई ना कोई उसमें गिरकर चुटैल और घायल हो जाता है। कभी किसी का हाथ टूटता है तो कभी किसी का पैर टूटता है। बच्चों को स्कूल आने-जाने में परेशानी हो रही है। अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार ने मार्ग निर्माण को तीन माह में करने का आश्वासन दिया।