आगरा

खाटूश्याम मंदिर पर हुआ 12 घंटे तक श्री श्याम अखंड संकीर्तन

एनपीटी आगरा ब्यूरो 

आगरा । अलौकिक श्रृंगारित खाटू बाबा और संगीत की मधुर ध्वनि पर होता संकीर्तन। जयकारों के बीच भक्तों ने अखंड ज्योति प्रवज्जलित कर कार्यक्रम की शुरूआत के साथ ही भक्तिमय गीतों पर झूमते श्रद्धालु। यह नजारा था सोमवार को जीवनी मण्डी स्थित खाटूश्याम मंदिर का, जहां श्याम आस्था परिवार खाटूधाम की ओर से 12वें वार्षिक उत्सव पर श्री श्याम महोत्सव के अवसर पर लगातार 12 घंटे के श्री श्याम अखंड संकीर्तन का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था के सदस्यों ने खाटू श्याम जी के समक्ष छोटा खाटूधाम से आए शुभम भइया ने पावन ज्योति प्रवज्जलित कर मंगल आरती उतार कर किया।

जयपुर से आयी गायिका रजनी राजस्थानी ने जब भी श्याम दीवानो के सर पर संकट मडरायेगा, कन्हैया दौड़ा आएगा.., आने वाली ग्यारस की रात है बस कुछ दिनों की बात है…, टाटा नगर के गायक अनुभव अग्रवाल ने तेरी रहमतो का दरिया सरे आम चल रहा है.., आयो सावरिया सरकार…, भिवानी से अनुराग मित्तल ने श्याम दिखता नहीं पर वो मौजूद हैं… और पलवल से इशिता शर्मा ने जिसकी नैया श्याम भरोसे… आदि भक्ति गीत गा कर भक्ति रस बिखेरा। कीर्तन की शुरुआत स्थानीय भजन गायक अनूप गोयल, प्रबल गोयल, प्रखर लोहिया, नरेश खत्री, वर्षा गर्ग, त्रिलोकी शर्मा, विकास सोनी, बंसी वर्मा, यश राज, शुभम गोयल, अंशुल गोस्वामी और यश सिंघल ने की। 

ऑर्चिड के फूलो से सजी मनोहारी छटा

श्याम बाबा का श्रंगार कोलकाता से आये रजनीगंधा, ऑर्चिड के फूल, दिल्ली से आये सफेद गुलाब और बेला के फूलो और कन्नौज के सुगन्धित इत्रों से सोनू गोयल ने श्याम दरबार सजाया। श्री श्याम तीज महोत्सव में पुष्प इत्र वर्षा के मध्य अलौकिक श्रृंगार, अखंड ज्योति व श्याम रसोई का श्याम प्रेमियों ने भक्ति लाभ प्राप्त किया। देर रात तक चले संकीर्तन में श्यामप्रेमी खाटू नरेश की भक्ति में बेसुध हो कर भक्ति में झूमते रहे। 

खचाखच भरा रहा मंदिर हॉल

संकीर्तन में आये अन्य गायको की अपेक्षा जयपुर से आई खाटू श्याम प्रेमियों के दिल पर राज करने वाली प्रख्यात भजन गायिका रजनी राजस्थानी को सुनने की दीवानगी ने श्रोताओं को देर रात तक रोके रखा। संकीर्तन के दौरान मंदिर हॉल खचाखच भरा रहा और श्याम बाबा के जयकारो से गुंजायमान होता रहा।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button