राज्य के सभी जिलों में दी जा रही है निशुल्क तकनीकी शिक्षा : वीरेन्द्र कुमार सिंह।

एनपीटी औरंगाबाद ब्यूरो
बिहार/औरंगाबाद। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यकाल में बिहार राज्य के सभी जिलों में राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालयों और पॉलिटेक्निक संस्थानों में लगभग निशुल्क तकनीकी शिक्षा दी जा रही है। अब यहां के युवाओं को राज्य के बाहर जाने की जरूरत नहीं रह गयी है। ऐसे में अभिभावकों से आग्रह है कि सभी इंजीनियरिंग कॉलेजों और पॉलिटेक्निक संस्थानों में शिक्षा ग्रहण करने के लिए अपने बच्चों को प्रेरित करें। यह बातें औरंगाबाद के पूर्व सांसद सह नबीनगर के पूर्व विधायक वीरेन्द्र कुमार सिंह ने बुधवार को ग्राम संपर्क यात्रा के दौरान कही। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विकास पुरुष हैं और वे हर जिले में हर क्षेत्र में विकास कर रहे हैं। यही वजह है कि जनता का समर्थन उन्हें हमेशा मिलते रहता है।
जदयू के बारून प्रखंड अध्यक्ष उपेंद्र कुमार यादव ने बताया कि पूर्व सांसद नबीनगर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बारून प्रखंड के पौथु पंचायत में ग्राम संपर्क यात्रा किए। उन्होंने फेसरा, पेठारी, ढढ़ना बिगहा, जर्माखाप, रतनौर, तमोरी, बैदाही, कुड़वा, हरनाही, नराही, सरपता, दुधैला, सादा बिगहा एवं पौथु गांव में ग्राम संपर्क यात्रा किया। इस दौरान पूर्व सांसद ने वहां के ग्रामीणों से बातचीत की और उनकी समस्याओं को सुना। साथ ही समस्या का समाधान करने का भी आश्वासन दिया। वहीं जगह–जगह ग्रामीणों ने भी पूर्व सांसद का माला पहना कर स्वागत किया।
यात्रा में जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार सिंह, पूर्व राज्य परिषद सदस्य अनिल कुमार यादव, बारुण पैक्स अध्यक्ष केदार यादव, बारुण प्रखंड के किसान प्रकोष्ठ अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, जदयू जिला सचिव रंजीत कुमार सिंह, जदयू जिला उपाध्यक्ष विभूति नारायण पांडे, पूर्व पैक्स अध्यक्ष सुनील यादव, विनोद ठाकुर, उपेंद्र राय, गुड्डू राय, मुन्ना सिंह, विजय राजवंशी, परमेश्वर पाल, संगम साह, जयेंद्र सिंह, शिवपूजन रजवार आदि उपस्थित रहे। पूर्व सांसद की ग्राम संपर्क यात्रा को लेकर ग्रामीणों में खासा उत्साह देखा जा रहा है।