औरंगाबाद

औरंगाबाद में बाइक सवार कंपाउंडर की सड़क पर गोली मारकर हत्या

एनपीटी औरंगाबाद ब्यूरो

बिहार/औरंगाबाद जिले के कुटुंबा में बाइक सवार अपराधियों ने दिन दहाड़े एक बाइक सवार कंपाउंडर की गोली मारकर हत्या बुधवार की सुबह कर दी है। घटना कुटुंबा थाना क्षेत्र के संडा मटपा पथ में कंठी बिगहा मोड़ के पास की है।

मृतक की पहचान कुटुंबा थाना क्षेत्र अंतर्गत महाराजगंज पंचायत के जमुआ गांव निवासी रामजन्म पासवान के पुत्र रंजीत पासवान(38 वर्ष) के रूप में हुई है। रंजीत औरंगाबाद में चिकित्सक डॉ. जन्मेजय कुमार के क्लीनिक में कंपाउंडर का भी काम करता था।

बताया जाता है कि रंजीत बुधवार सुबह घर से नाश्ता कर औरंगाबाद जाने के लिए निकला था। 9 बजे जैसे ही वह कंठी बिगहा पहुंचा पहले से घात लगा कर बैठे अपराधियों ने उसकी गाड़ी को रुकवाया तथा सड़क किनारे बने एक पुलिया पर बैठकर बातचीत करने लगे। कुछ मिनट बातचीत के बाद अपराधियों ने उसके सीने में गोली मार दी। रंजीत की घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।

आसपास खेत में काम कर रहे लोग गोली चलने की आवाज सुनकर घटनास्थल पर पहुंचे तब तक अपराधी बाइक पर सवार होकर फरार हो गए। सूचना मिलते ही कुटुंबा थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तथा मामले की छानबीन में जुट गई है। थानाध्यक्ष अक्षयवर सिंह ने बताया कि एफएसएल की टीम को घटनास्थल पर साक्ष्य संकलन के लिए बुलाया गया है।

पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल भेज दिया है। हत्या की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे स्वजन का रो रोकर बुरा हाल है। पुलिस हत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button