आगरा में सर्वाधिक बिकने वाली हींग की नमकीन की बिक्री पर लगी रोक

एनपीटी आगरा ब्यूरो
आगरा। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की जांच में आगरा के दयालबाग स्थित आपके फूड इंडस्ट्रीज की हींग वाली नमकीन जांच में फेल मिली है। इसकी बिक्री पर रोक लगा दी गई है। विक्रेताओं को इस नमकीन की बिक्री न करने और कंपनी को माल वापसी के लिए नोटिस भेजा है। सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय शशांक त्रिपाठी ने बताया कि सितंबर 2024 को दयालबाग स्थित आपके फूड कंपनी की हींग वाली मिक्सचर नमकीन का नमूना लिया था। जांच कराने पर इसमें सिंथेटिक रंग मिला है। यह सेहत के लिए असुरक्षित है। उन्होंने बताया कि नमकीन की बिक्री पाबंद करते हुए कंपनी के खिलाफ केस भी दर्ज करा रहे हैं।नमकीन का बैच नंबर समेत अन्य विवरण की सूची बना रहे हैं। कंपनी को इस बैच की नमकीन बाजार से वापस मंगाने और दुकानदारों को भी इस नमकीन की बिक्री न कर वापसी के लिए नोटिस जारी कर रहे हैं।