धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान एवं पीएम जनमन योजना के तहत की गई कार्यशाला

एनपीटी पाकुड़ ब्यूरो,
पाकुड़ (झा०खं०), उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान एवं पीएम जनमन योजना तहत गुरुवार को एक दिवसीय कार्यशाला एवं समीक्षा बैठक की गई। उपायुक्त मनीष कुमार ने धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान एवं पीएम जनमन योजना के समीक्षा के क्रम में सम्बन्धित पदाधिकारियों को कहा कि पीवीटीजी परिवार के साथ- साथ आदिवासी समुदाय के परिवार को भी आवश्यकता अनुसार लाभ पहुंचाना है। उपायुक्त ने कल्याण विभाग से संचालित आवासीय विद्यालयों के सभी प्रधानाध्यापाकों से छात्रावास / शिक्षक आवास, पी०सी०सी० सड़क निर्माण / मल्टिपरपस हॉल निर्माण आदि से सम्बन्धित आवश्यकता विवरणी प्राप्त कर कनीय / सहायक अभियंता से प्राक्कलन तैयार कराने का निर्देश दिया गया। साथ ही ग्रामीण विकास विभाग को प्रधानमंत्री आवास योजना में स्वीकृत लाभुकों को प्रथम किस्त की राशि भुगतान करने का निर्देश दिया गया। उपायुक्त ने विद्युत विभाग को निर्देश दिया कि गति शक्ति पोर्टल पर अपलोड 1180 ग्रामों का सर्वेक्षण करते हुए विद्युत कनेक्शन कराने का निर्देश दिया गया। 237 ग्रामों में ग्रिड इलेक्ट्रिसिटी सोलर कनेक्शन करने हेतु आवश्यक कारवाई करने का निर्देश दिया गया। पथ निर्माण विभाग को निर्देश दिया कि लगभग 447 पीवीटीजी ग्रामों में प्रधानमंत्री सड़क योजना अन्तर्गत आवश्कतानुसार सड़क निर्माण कराने की कार्य को सम्पन्न करायेंगे। इसके अलावे उपायुक्त ने जिला समाज कल्याण विभाग को निर्देश दिया कि आंगनबाड़ी केन्द्र निर्माण स्थल चयन करते हुए निर्माण कराने की आवश्यक कार्रवाई करेंगे। सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया कि मोबाईल मेडिकल वैन के द्वारा पीवीटीजी गाँवों का निरीक्षण करते हुए प्रोग्रेस रिपोर्ट गति शक्ति पोर्टल पर उपलोड करना सुनिश्चित करेंगे। जिला शिक्षा पदाधिकारी व जिला शिक्षा अधीक्षक, पाकुड़ को निर्देश दिया गया कि 05 (पाँच) किलोमीटर के दायरे में, जिस ग्राम में केवल प्राथमिक विद्यालय है परंतु मध्य विद्यालय नही है उक्त प्राथमिक विद्यालय को मध्य विद्यालय में अपग्रेड करने की आवश्यक कार्रवाई करेंगे। साथ ही यह भी निदेश दिया गया की प्रखण्ड में अगर +2 विद्यालय है एवं छात्र/छात्राएं दूर-दराज से अध्ययन करने के लिए आते है तो छात्रावास निर्माण के लिए प्रस्ताव उपलब्ध कराया जाय। मौके पर परियोजना निदेशक आईटीडीए अरुण कुमार एक्का, सिविल सर्जन, महाप्रबंधक जिला उद्योग, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग, जिला श्रम अधीक्षक, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला क्रीड़ा सह- पर्यटन पदाधिकारी, जिला खनन पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।