राज्य की कल्याणकारी योजनाओं से वंचित मट्टूड़ा पंचायत ग्रामीण वासियों ने एडीएम को ज्ञापन दिया

एनपीटी बून्दी ब्यरो
बून्दी! माटुंडा पंचायत के ग्रामीणों ने राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने की मांग की गई! कल्याणकारी विभिन्न योजनाओं को लेकर उपसरपंच विजय साहू के नेतृत्व में ज्ञापन दिया गया! उपसरपंच विजय ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि ग्राम विकास अधिकारी मुजीबुर्रहमान माटून्दा पंचायत मे गत एक माह से नदारद होने के कारण पंचायत के निवासियों को सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओ का लाभ नही मिल पा रहा! समस्त ग्राम वासीयान परेशान हो रहे हे! विकास अधिकारी ग्राम पंचायत नही आ रहे है इस कारण ग्रामवासीयान को सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओ प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ प्राप्त नही हो रहा है खादय सुरक्षा योजना इत्यादि के पोर्टल अभी चालू है एक वर्ष से अधिक समय से पट्टो की पत्रावलीयां ग्राम पंचायत में जमा है लेकिन ग्राम विकास अधिकारी के नही आने से ग्रामवासीयों को काफी परेशानियों का सामना करना पड रहा है और उनके किसी भी प्रकार के कोई कार्य नही हो रहे है और गांव में ही मौजूद दलाल किस्म के लोग ग्रामवासीयान को काम करवाने का प्रलोभन दे रहे है। समय पर जॉब कार्ड नही बनने से ग्रामीण प्रधानमंत्री आवास योजना के आवेदन भी पोर्टल पर अपलोड नही हो पा रहे है।ग्राम विकास अधिकारी के नही आने से ग्राम पंचायत में समस्त प्रकार का कार्य ठप्प पडा हुआ है उक्त ग्राम विकास अधिकारी के स्थान पर ग्राम पंचायत में दूसरे ग्राम विकास अधिकारी लगाये जाकर कार्य सुचारू व प्रारम्भ करवाया जाने की मांग की गयी । ग्राम पंचायत माटून्दा में उक्त समस्या के निराकरण हेतू अन्य ग्राम विकास अधिकारी लगाये जाकर कार्य सुचारू रखने हेतू उचित आदेश प्रदान करने की मांग की गई! ज्ञापन के दौरान घुमंतू समाज जिला अध्यक्ष छोटू लाल जोगी,राजपाल नायक, कमलेश नायक, राम प्रकाश योगी, गजेंद्र सैनी, प्रिंस शर्मा, विजय राठौड़, कुशाल जांगिड़, विनोद जोगी,रवि नागर,राजेंद्र प्रजापत,राजेश बागरिया,घनश्याम बागरिया,अजय नायक सहित महिलाएं एवं ग्रामीण वासी मौजूद रहे