बूंदी
रामेश्वर प्रसाद मीणा ने जुवाड़ स्कूल मे सीसीटीवी कैमरे भेट किये।

एनपीटी बून्दी ब्यरो
बून्दी! राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जुवाड़ के प्रधानाचार्य मंशाराम खिजूरी ने बताया की स्थानीय भामाशाह एवं समाज सेवी श्री रामेश्वर प्रसाद मीणा ने 31 हजार रुपये के सीसीटीवी कैमरे राउमावि जुवाड़ को उपलब्ध करवाये तथा फिटिंग कार्य भी स्थानीय भामाशाह श्री बनवारी यादव के द्वारा नि शुल्क करवाया जायेगा। इस दौरान समाजसेवी व भामाशाह श्री रामेश्वर प्रसाद मीणा, कैमरे फिटिंग मिस्त्री श्री बनवारी जी यादव, प्रधानाचार्य मंशाराम खिजूरी, सीनियर टीचर सोहन मंगल, रतन लाल मीणा, शिमला मीणा, इस्लामुद्दीन खान, योगेश कुमारी, शिक्षा शर्मा, लक्ष्मी जाट , दिव्याराज, प्रवीण शर्मा आदि मौजूद रहे।