पाकुड़

जलापूर्ति योजना एवं विद्युत संयोजन में आ रहे व्यवधान के निराकरण हेतु की गई बैठक

एनपीटी पाकुड़ ब्यूरो,

पाकुड़ (झा०खं०), उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में शहरी जलापूर्ति योजना पाकुड़ अन्तर्गत इंटरमीडिएट सम्प 0.81ML और तांतीपाड़ा में विद्युत संयोजन में आ रहे व्यवधान के निराकरण हेतु बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रशासक, नगर परिषद, पाकुड़ द्वारा शहरी जलापूर्ति योजना, पाकुड़ अन्तर्गत इंटरमीडिएट सम्प 0.81ML और तांतीपाड़ा में विद्युत संयोजन में आ रहे व्यवधान से उपायुक्त को अवगत कराया गया। जिसमें कार्यपालक अभियंता, विद्युत प्रमंडल पाकुड़ एवं सहायक अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता अपर मंडल, पाकुड़ द्वारा इंटरमीडिएट सम्प 0.81ML और तांतीपाड़ा में विद्युत संयोजन हेतु रैयती मीरा प्रवीण सिंह एवं अन्य की भूमि से ओवरहेड इलेक्ट्रिक केबल ले जाया जाना है। रैयती द्वारा उठकर हेतु रोक लगाया गया था कि पूर्व में किये गये ड्रेन कार्य के कारण उनकी भूमि दलदली हो गई है एवं उपयोग की स्थिति में नहीं है। उपायुक्त पाकुड़ द्वारा रैयती मीरा प्रवीण सिंह एवं अन्य के प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए प्रशासक, नगर परिषद पाकुड़ को तीन दिनों के अन्दर उपयुक्त ड्रेनेज सिस्टम विद ए स्मॉल सीवर ट्रीटमेंट प्लांट का प्राक्कलन तैयार कर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। उक्त भूमि पर कार्य करने हेतु रैयती मीरा प्रवीण सिंह एवं अन्य सहमत है। रैयती मीरा प्रवीण सिंह द्वारा भविष्य में भी इन कार्यों में सभी अपेक्षित सहयोग प्रदान करने की सहमति दी गई। उपायुक्त मनीष कुमार द्वारा कार्यपालक अभियंता, विद्युत प्रमंडल पाकुड़ को 3 मार्च से ओवरहेड इलेक्ट्रिक केबल लगाने का कार्य करने का निर्देश दिया गया। साथ ही रैयती मीरा प्रवीण सिंह एवं अन्य की अनुरोध पर उल्लेखित भूमि पर अवस्थित ट्रांसफर को रैयती की भूमि पर उनके द्वारा चिन्हित स्थान पर स्थानांतरित करने का निर्देश दिया गया। बैठक में कार्यपालक अभियंता, विद्युत प्रमंडल शैलेन्द्र बेसरा, प्रशासक, नगर परिषद अमरेन्द्र कुमार, सहायक अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता अवर प्रमंडल पाकुड़, निवर्तमान अध्यक्ष, नगर परिषद, पाकुड़ सम्पा साहा, मीरा प्रवीण सिंह, राजबाड़ी, राजापाड़ा, सामाजिक कार्यकर्ता हिसाबी राय उपस्थित थे।

Show More

Nurul Islam

PRABHARI (MANDAL)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button