बरेली
महाकुंभ को लेकर विवादित टिप्पणी पर आबिद अली के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

एनपीटी बरेली ब्यूरो
बरेली में आंवला नगर पालिका के चेयरमैन सैयद आबिद अली का महाकुंभ को लेकर विवादित टिप्पणी का ऑडियो वायरल हुआ है। इसकी शिकायत मिलने पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बीते दिवस हिंदू युवा वाहिनी, भारतीय मजदूर संघ, हिंदू सुरक्षा सेवा ट्रस्ट के कार्यकर्ता व अन्य लोग नारेबाजी करते हुए थाने पहुंचे। उन्होंने पुलिस को बताया कि हिंदू सुरक्षा सेवा ट्रस्ट के जिलाध्यक्ष सौरभ गुप्ता कुंभ में स्नान करने गए थे। इसी दौरान चेयरमैन आबिद अली ने उनको कॉल की। बात करते हुए महाकुंभ को लेकर अशोभनीय टिप्पणी कर दी।
इधर, चेयरमैन आबिद अली ने बताया कि सौरभ गुप्ता उनके करीबी दोस्त हैं। उनकी बातचीत के ऑडियो से छेड़छाड़ कर वायरल किया गया है। उनका उद्देश्य किसी की भावनाओं को आहत करना नहीं है।