उत्तर प्रदेश

दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड बहुमत से सरकार बनने पर शाहबाद में जश्न मनाते लोग

एनपीटी उत्तर प्रदेश ब्यूरो

रामपुर शाहबाद। दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड बहुमत से सरकार बनने की खुशी में रविवार को शाहबाद में जोरदार जश्न मनाया गया। भाजपा युवा मोर्चा जिला सोशल मीडिया प्रभारी विशाल जोशी के यहां कार्यक्रम में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर मिठाइयां बांटकर अपनी खुशी जाहिर की।सोशल मीडिया प्रभारी विशाल जोशी ने सभी कार्यकर्ताओं को इस ऐतिहासिक जीत की शुभकामनाएं दीं और कहा कि यह जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और भाजपा कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत का परिणाम है।उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार देशहित में निरंतर कार्य कर रही है और जनता ने एक बार फिर विश्वास जताकर पार्टी को सत्ता सौंपी है। विशाल जोशी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी की और मिठाइयां बांटकर एक-दूसरे को बधाई दी। कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखने को मिला और उन्होंने भाजपा के समर्थन में नारेबाजी भी की।2,,,,

चार दिन बाद जांच पड़ताल पूरी कर आईटी की टीम राणा मिल से हुई रवाना 

उत्तर प्रदेश रामपुर शाहबाद। पंजाब के विधायक राणा की चीनी मिलों पर आईटी विभाग ने गुरुवार सुबह 6 बजे से पैरामिलिट्री के जवानो के साथ रेड मारी थी, जिसके बाद आयकर की टीम की जांच गुरुवार सुबह 6 बजे से लेकर रविवार शाम तक चली। जिसके बाद रविवार शाम में आईटी की टीम मिल से निकल गई। जांच पड़ताल को पूरी तरह से गोपनीयता को बनाए रखा था। चार दिनों तक सिर्फ कयास ही लगाये गए। 84 घंटे पूरे होने के बाद टीम मिल से रवाना हो गई। लेकिन मिल से कोई पुख्ता जानकारी बाहर नहीं आई। मिल कर्मी कुछ भी खुले तौर पर बताने से बचते रहे। चार दिनों एक उनका सीधा कहना था कि अंदर जहां पूछताछ चल रही है उस हिस्से के आसपास भी नाकेबंदी है। हम कुछ भी बताने में समर्थ है। खैर 84 घंटे तक चली आईटी की जांच के बाद आखिरकार टीम मिल से देर शाम में रवाना हो गई। जिसके बाद मिल कर्मियों ने राहत की सांस ली। सूत्रों के अनुसार अंतिम दिन आयकर की टीम ने मिल के कुछ मुख्य अधिकारियों से पूछताछ की थी।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button