खोए हुए मोबाइल पाकर मोबाइल स्वामियों के चेहरो पर लौटी मुस्कान आगरा पुलिस की जमकर की सराहना

एनपीटी आगरा ब्यूरो
आगरा। आगरा पुलिस ने पिछले तीन महीने में चोरी और गुम हुए लगभग 303 मोबाइल फोनों को सर्विलांस की मदद से बरामद किया है। इन मोबाइल फोन को मंगलवार को पुलिस लाइन में डीसीपी सिटी सूरज राय ने लोगों को वापस किया। फोन पाकर लोगों के चेहरे पर मुस्कान लौट आई। सभी फोन की अनुमानित कीमत लगभग 51 लाख रुपए बताई गई है। डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया की आगरा पुलिस की खोया पाया सेल द्वारा चोरी और गुम हुए मोबाइल फोनो को ट्रैक कर उन्हें बरामद किया जाता है। वही तीन तीन महीने के अंतराल में जो भी मोबाइल फोन बरामद होते हैं, उन्हें ऑनर को वापस कर दिया जाता है। इसी क्रम में मंगलवार को भी 303 फोन को बरामद कर उनके स्वामियों को वापस किया गया है। उन्होंने बताया कि एसओजी सर्विलांस सेल का प्रयास है कि जितनी कंप्लेंट मोबाइल गुम होने की मिले, उनके फोन बरामद कर वापस किए जाएं।वहीं, फोन वापस पाकर लोगों के चेहरो पर भी मुस्कान लौट आती है ओर वह आगरा पुलिस की इस कार्यप्रणाली की जमकर सराहना करते है। वही बोदला निवासी अंजू ने बताया कि एक साल पहले उनका मोबाइल एसएन इमरजेंसी में खो गया था। उन्हें उम्मीद नहीं थी कि फोन मिलेगा। लेकिन सोमवार को पुलिस का फोन आया कि आप अपना फोन वापस ले जाइगा। पहले तो उन्हें लगा कि कोई मजाक कर रहा है, लेकिन जब फोन मिल गया तो वह बहुत खुश हो रही है। वही ताजनगरी निवासी रिहान वारसी की माँ का भी मोबाइल फोन दो माह पूर्व चोरी हो गया था उनके द्वारा पुलिस में शिकायत की गई थी ओर उनसे कहाँ गया था की पुलिस पुरी कोशिश करेंगी आपका मोबाइल मिल जायेगा लेकिन दो माह बाढ़ जब सोमवार दोपहर उनकी माँ के पास फोन आया की आपका फोन मिल गया है आप अपना फ़ोन ले जाइये तो वह इस बात पर यकीन नहीं कर पायी लेकिन आज मंगलवार को डीसीपी सीटी सूरज राय द्वारा जब उन्हें उनका फोन सुपुर्द किया गया तो अपना मोबाइल फोन पाकर उनकी ख़ुशी का ठिकाना नहीं था। मोबाइल पकार उन्होंने पुलिस की इस कार्यप्रणाली की जमकर सराहना की ओर दिल से दुआ दी