रेलवे क्रॉसिंग पर पलटा ट्रक, लालकुआं और लखनऊ जाने वाली ट्रेनों को रोका गया

एनपीटी बरेली ब्यूरो
बरेली। बहेड़ी में मंगलवार को बकास (चीनी मिल में इस्तेमाल होने वाला पदार्थ) से भरा ट्रक केसर रेलवे क्रॉसिंग पर पलट गया। हादसा सुबह करीब 10:45 बजे हुआ। हादसे की सूचना रेलवे के अधिकारियों को दी गई। इसके बाद ट्रेनों को जहां-तहां रोक दिया गया। इधर, ट्रक को क्रॉसिंग से हटाने के प्रयास शुरू किए गए।
जानकारी के मुताबिक लालकुआं से बकास से भरा ट्रक केसर चीनी मिल जा रहा था। केसर रेलवे क्रॉसिंग पर पहुंचते ही ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। रेलवे ट्रैक के बीचोंबीच ट्रक पलटने से खलबली मच गई। सूचना मिलते ही बरेली से चलकर लालकुआं जाने वाली पैसेंजर ट्रेन को बहेड़ी स्टेशन पर रोक दिया गया। उधर, काठगोदाम से चलकर लखनऊ जाने वाली नंबर 15044 ट्रेन को पंतनगर रेलवे स्टेशन पर रोक दिया गया है। इधर, दोपहर एक बजे तक क्रॉसिंग पर पलटने ट्रक को हटाया नहीं जा सका था।
बहेड़ी रेलवे स्टेशन मास्टर मुकेश कुमार ने बताया कि गोरखपुर मंडल तक मामले की सूचना पहुंच गई है। रेलवे ट्रैक साफ होने के बाद ही ट्रेनों का संचालन हो पाएगा। ट्रक को क्रेन से हटाने के प्रयास किए जा रहे हैं। उधर, हादसे के बाद लोगों की भीड़ जुट गई थी। मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने भीड़ को हटाया।